खेतड़ी : स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया खेतड़ी महाविद्यालय में प्राचार्य द्वारा छात्रों के साथ किए गए अभद्र व्यवहार के खिलाफ जिला कलेक्टर के मार्फत मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया खेतड़ी महाविद्यालय में काफी समय से छात्रों द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर प्राचार्य को अवगत कराया जा रहा हैं, अर्थशास्त्र की एक भी कक्षा नहीं लग रही, बीकॉम के प्रोफेसर को बबाई कॉलेज में लगा रखा है जिस से महाविद्यालय में कक्षा प्रभावित हो रही है, दिसंबर माह तक भी 20 प्रतिशत सेलेब्स नही हुआ, जब छात्र समस्याओं संबंधित समाधान के लिए ज्ञापन देने गए तब प्राचार्य द्वारा पद की रशुख दिखाते हुए पुलिस मुकदमे लगाने की धमकी दी और छात्रों के साथ हाथा पाई की, प्राचार्य के छोटा भाई बलवीर कुमावत जो कॉलेज कर्मचारी नही है उसने महाविद्यालय में बच्चों के साथ मार पीट की, बलवीर पर पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं।
इस के बाद छात्रनेता और अन्य छात्रों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करा भविष्य खराब करने की धमकी दी जाती हैं। इस सारे प्रकरण के खिलाफ एसएफआई तहसील अध्यक्ष रोहित कालेर के नेतृत्व में छात्रों द्वारा जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।