Lionel Messi: मेसी का सपना हुआ पूरा, किया एलान- FIFA विश्व कप जीतने के बावजूद देश के लिए खेलना रखूंगा जारी

फाइनल में 2 गोल दाग मेसी ने रचा इतिहास

FIFA World Cup 2022 Final: फीफा वर्ल्ड कप का ऐसा ऐतिहासिक मैच आपने अब तक शायद नहीं देखा होगा। दो दिग्गज टीमों के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में रोमांच का वो नजारा सामने आया जिसे देख दुनियाभर के दर्शकों के रौंगटे खड़े हो गए। अर्जेंटीना के स्टार मेसी ने गोल से शुरुआत की तो वहीं एजेंल डी मारिया ने दूसरा गोल दागकर हाफ टाइम से पहले टीम को 2-0 से बढ़त दिला दी। हाफ टाइम तक जो टीम सबसे ज्यादा हावी रही थोड़ी ही देर में उसकी हालत खराब हो गई। फ्रांस के स्टार और अपना दूसरा ही वर्ल्ड कप खेल रहे केलियन एम्बाप्पे ने गोल्स की ऐसी झड़ी लगाई कि मेसी भी दंग रह गए। एक के बाद एक गोल कर एम्बाप्पे ने गोल्स की हैट्रिक जमा दी। एम्बाप्पे के तीन गोल दागने के बाद मुकाबला एक्सट्रा टाइम में बराबरी पर छूटा। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट हुआ। आखिरकार पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना की जीत हुई।

वर्ल्ड कप इतिहास में अर्जेंटीना टीम ने अपना तीसरा खिताब जीता है। मेसी की कप्तानी वाली इस अर्जेंटीना टीम ने इससे पहले 1978 और 1986 खिताब जीता था। इसके अलावा अर्जेंटीना तीन बार (1930, 1990, 2014) उपविजेता भी रही है। जबकि दूसरी ओर फ्रांस की टीम का लगातार दूसरी और ओवरऑल तीसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया है। इससे पहले फ्रांस की टीम 1998 और 2018 में चैम्पियन बनी थी।

मैच में फ्रांस के किलियन एम्बाप्पे ने हैट्रिक गोल लगाई। उन्होंने तीनों गोल 80वें (पेनल्टी), 81वें और 118वें (पेनल्टी) मिनट में दागे। इसके बावजूद एम्बाप्पे अपनी टीम को चैम्पियन नहीं बना सके। जबकि लियोनेल मेसी ने मुकाबले में दो गोल दागे। मैच में कुल 6 गोल हुए।

पेनल्टी शूटआउट को स्कोर

1-0 : फ्रांस के कीलियन एम्बाप्पेल ने गोल दागा।

1-1 : अर्जेंटीना के लियोनल मेसी ने लेफ्ट साइड गोल दागा।

1-1 : फ्रांस के किंग्स्ले कॉमान का शॉट अर्जेंटीना के गोलकीपर ने मार्टीनेज ने रोक लिया।

2-1 : अर्जेंटीना के पाउलो डीबाला ने गोल दागा।

2-1 : फ्रांस के औरेलियन चौमेनी पेनल्टी मिस कर गए।

3-1 : अर्जेंटीना के लीएंड्रो पेरेडस ने गोल दागा।

3-2 : फ्रांस के रांडल कोलो मुआनी ने गोल दागा।

4-2 : अर्जेंटीना के गोंजालो मोंटिएल ने गोल दागकर अर्जेंटीना को 36 साल बाद फीफा वर्ल्ड कप का चैंपियन बना दिया।

  • 108वें मिनट में  मेसी ने अपना जादू दिखाया और टीम के लिए तीसरा गोल दागकर अर्जेंटीना को 3-2 से बढ़त दिला दी है। इसी के साथ मेसी ने इस वर्ल्ड कप सीजन में अपना 7वां गोल दागा है।
  • फ्रांस ने मैच में वापसी करते हुए लगातार दो गोल दाग दिए हैं। फ्रांस के युवा स्टार किलियन एम्बाप्पे ने 80वें मिनट में पेनल्टी पर पहला गोल किया। उन्होंने अगले ही मिनट में दूसरा गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया।

  • अर्जेंटीना ने पहले ही हाफ में तबाही मचा दी है। हाफ टाइम से पहले ही दो गो दाग दिए हैं। एंजेल डी मारिया ने 36वें मिनट में गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया।

  • 22वें मिनट में अर्जेंटीना को पेनल्टी मिली, जो कप्तान लियोनेल मेसी ने ली। इस पर मेसी ने गोल कर अपनी टीम अर्जेंटीना को मैच में 1-0 की बढ़त दिलाई।
  • शुरू हो गया फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल

  • इस मैच में फ्रांस की टीम 4-2-3-1 के कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतरी है। इस बार कप्तान लॉरिस ने सबसे आगे ओलिवर जिरूड को किया है। जबकि लियोनेल मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीनाई टीम 4-4-2 के कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतरी है।
  • दोहा के लुसैल स्टेडियम में मेसी की आते ही फैंस ने खड़े होकर उनका स्वागत किया। फैंस मेसी-मेसी चिला रहे हैं।

  • एम्बाप्पे इस वर्ल्ड कप में पांच गोल दाग चुके हैं। उनकी नजर लगातर दूसरे खिताब पर हैं। मुकाबले के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी स्टेडियम पहुंच चुके हैं।

  • मेसी और एम्बाप्पे लुसैल स्टेडियम में पहुंच गए हैं। बस कुछ देर में फाइनल मुकाबला शुरू होगा।

FIFA WC फाइनल: यहां शुरुआती लाइनअप

अर्जेंटीना
एमिलियानो मार्टिनेज; मोलिना, रोमेरो, ओटामेंडी, एक्यूना; डि मारिया, डी पॉल, एंज़ो फर्नांडीज, मैक एलिस्टर; लियो मैसी, जूलियन अल्वारेज़

फ्रांस
लोरिस; कौंडे, वाराणे, उपमेकानो, थियो हर्नांडेज़, एंटोनी ग्रीज़मैन, टचौमेनी, रैबियोट; डेम्बेले, गिरौद, एम्बाप्पे

  • मेसी फैंस दोहा के लुसेल स्टेडियम के बाहर जमा होने लगे हैं। ये सब मिलकर मेसी-मेसी के नारे लगा रहे हैं।

फुटबॉल के सबसे बड़े मंच पर लियोनेल मेसी और कीलियन एमबाप्पे आमने सामने होंगे। लियोनेल मेसी और कीलियन एमबाप्पे एक ही क्लब के लिए खेलते हैं। लेकिन आज ये दोनों अपने-अपने देश के लिए एकदूसरे के सामने होंगे।

मेसी का मैजिक या एमबाप्पे की रफ्तार?

35 साल के मेसी अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। उनकी ड्रिब्लिंग का हर कोई दिवाना है। गेंद पर कंट्रोल से वो विपक्षी टीम को छकाते हैं। फाइनल में मेसी कुछ मैजिक कर के खिताब अपने नाम करने उतरेंगे। पूरी अर्जेंटीना टीम आज मेसी के लिए कप जीतने उतरेगी। लेकिन सामने फ्रांस जैसी मजबूत टीम है। जो इस वर्ल्ड कप में एक भी मैच पेनल्टी तक नहीं जाने दिया। फ्रांस की टीम में ऐसे तो कई स्टार खिलाड़ी हैं, लेकिन एमबाप्पे की चर्चा ज्यादा है। एमबाप्पे को नया सुपरस्टार बताया जाता है। उनकी स्पीट उनकी यूएसपी है। गेंद के साथ वो पिच को बिजली की तरह भागते हैं।

फ्रांस vs अर्जेंटीना हेड-टु-हेड
कुल मैच: 12
अर्जेंटीना जीता: 6
फ्रांस जीता: 3
ड्रॉ: 3

दक्षिण अमेरिका से ब्राजील, अर्जेंटीना, उरुग्वे बने हैं विजेता
सर्वाधिक पांच बार (1958, 1962, 1970, 1994, 2002) के विश्व चैैंपियन ब्राजील और इस विश्व कप से पहले दो बार खिताब जीतने वाले अर्जेंटीना (1978, 1986) इस बार भी जीतने के प्रबल दावेदारों में थी। हालांकि, तेज तर्रार और आक्रामक फुटबॉल खेलने वाली अर्जेंटीना की टीम रक्षात्मक और तकनीकि फुटबॉल खेलने वाले यूरोपीय देशों से आगे निकल गई और तीसरी बार खिताब अपने नाम किया।

ब्राजील और अर्जेंटीना के अलावा उरुग्वे तीसरा दक्षिण अमेरिकी देश है, जिसने फीफा विश्व कप जीता है। फीफा विश्वकप का पहला विजेता भी उरुग्वे 1930 में बना था। 1950 में भी उसने मेजबान ब्राजील को एक लाख 45 हजार दर्शकों के बीच मरकाना स्टेडियम में 2-1 से हराकर न सिर्फ विश्व खिताब जीता बल्कि उस दौरान का सबसे बड़ा उलटफेर भी किया। हालांकि, इस बार उरुग्वे की टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी।

2002 तक यूरोप के आठ के मुकाबले नौ खिताब जीते थे दक्षिण अमेरिकी देशों ने
2002 तक यूरोप और दक्षिण अमेरिकी देशों में खिताब को लेकर कांटे की टक्कर रहा करती थी। 2002 तक हुए 17 विश्व कप में नौ खिताब दक्षिण अमेरिकी देशों ने और आठ खिताब यूरोपीय देशों ने जीते थे, लेकिन इसके बाद बाजी पलट गई है। 2022 से पहले तक 12 बार यूरोपीय देश विश्व चैंपियन बन चुके हैं, जबकि दक्षिण अमेरिकी देश नौ फीफा ट्रॉफी पर ही लटके हुए थे। अब लियोनल मेसी और अर्जेंटीना ने दक्षिण अमेरिकी देशों को 10वीं बार खिताब दिलाया है।

2002 के बाद से हुए पांच विश्व कप में सिर्फ दूसरी बार दक्षिण अमेरिकी टीम फाइनल में जगह बना पाई। दोनों बार फाइनल में पहुंचने वाली टीम अर्जेंटीना ही रही। 2014 में जर्मनी ने मेसी की मौजूदगी में अर्जेंटीना को 1-0 से हराया था। वहीं, 2022 में अर्जेंटीना की टीम 2018 के चैंपियन फ्रांस को हराकर खिताब अपने नाम किया। 2010 में उरुग्वे और 2014 में ब्राजील सेमीफाइनल में पहुंचे थे। दोनों देश चौथे स्थान पर रहे। मेसी और अर्जेंटीना ने 2002 के बाद से फीफा विश्व कप पर यूरोपियन फुटबॉल के दबदबे को खत्म कर दिया।

 

फीफा विश्व कप विजेता-दक्षिण अमेरिकी देश

  • 1930: उरुग्वे
  • 1950: उरुग्वे
  • 1958: ब्राजील
  • 1962: ब्राजील
  • 1970: ब्राजील
  • 1978: अर्जेंटीना
  • 1986: अर्जेंटीना
  • 1994: ब्राजील
  • 2002: ब्राजील
  • 2022: अर्जेंटीना

फीफा विश्व कप विजेता-यूरोपीय देश

  • 1934: इटली
  • 1938: इटली
  • 1954: पश्चिम जर्मनी
  • 1966: इंग्लैंड
  • 1974: पश्चिम जर्मनी
  • 1982: इटली
  • 1990: जर्मनी
  • 1998: फ्रांस
  • 2006: इटली
  • 2010: स्पेन
  • 2014: जर्मनी
  • 2018: फ्रांस

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget