खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के रसूलपुर गांव में रविवार सुबह दो पक्षों में आपसी कहासुनी में मारपीट का मामला सामने आया है। इस दौरान एक पक्ष के 5 लोग घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर होने पर झुंझुनूं रेफर कर दिया।
एक पक्ष ने दूसरे पर हथियारों से किया हमला
पीड़ित सोनू कुमार ने बताया कि उसका पिता विष्णु शनिवार शाम को शराब के नशे में अपने बच्चों को धमका रहा था। इसी दौरान परिवार के ही दलीप, श्रवण आदि ने उनके साथ मारपीट कर दी। जब वह सुबह अपने चाचा से शाम को हुई मारपीट के बारे में पूछताछ करने के लिए गए तो दलीप, श्रवण, जमुना, ममता, राजबाला आदि ने एक राय होकर उनके परिवार पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
5 घायल, 3 झुंझुनूं रेफर
इस दौरान दोनों पक्षों की हुई मारपीट में झाबर, सोनू पुत्र विष्णु कुमार, रोहिताश पुत्र कानाराम, प्रेरणा पुत्री विष्णु, पिंकी देवी पत्नी विष्णु घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल में लाया गया। जहां झाबर, रोहतास व प्रेरणा की हालत गंभीर होने पर उन्हें झुंझुनूं रेफर कर दिया गया।
पीड़ित सोनू ने बताया कि वह पपूरना में हेयर सैलून की दुकान पर काम करता है, जबकि उसका भाई झाबर दीपपुरा में काम करता है। शनिवार को दोनों भाई अपनी दुकानों पर कार्य करने के लिए गए हुए थे। शाम को जब घर आए तो उन्हें घटना की जानकारी लगी। सुबह पूछने पर दूसरे पक्ष के लोगों ने एक राय होकर पूरे परिवार पर हमला कर घायल कर दिया।
घटना की सूचना पर खेतड़ी पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना के बारे में जानकारी जुटाई। एचसी राजकुमार ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट होने की घटना हुई है, जिसमें घायलों का उपचार करवाया जा रहा है। अभी किसी भी पक्ष की ओर से रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट आने के बाद मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।