जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : मृदुल कच्छावा IPS पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू ने बताया कि घोड़ीवारा शराब ठेका में तोडफोड करने व सैल्समैन केसाथ मारपीट की शराब व रुपये छीन कर ले जाने की घटना को ट्रेस आउट करने के लिए अति. पुलिस अधीक्षक डॉ तेजपाल सिंह RPS व सतपालसिंह RPS वृताधिकारी नवलगढ के सुपरवीजन में सरदारमल जाट थानाधिकारी पुलिस थाना मुकुन्दगढ के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये अभियोग संख्या 212 / 2022 धारा 143,323, 327, 382,427,458 भादसं पुलिस थाना मुकुन्दगढ में मुल्जिमान अखील मील पुत्र हेतराम व प्रदीप पुत्र शिवपाल को दिनांक 16.12.2022 को गिरफतार कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया था प्रकरण में मुकेश उर्फ मटकी पुत्र गुलाबचंद जाति जाट उम्र 28 साल निवासी मिर्जावास पुलिस थाना बलारा जिला सीकर राज० को गिरफतार किया गया है।
कार्यवाही विवरण
दौराने पुलिस अभिरक्षा मुल्जिमान से प्राप्त जानकारी पर वांछित आरोपी मुकेश उर्फ मटकी की तलाश हेतु संभावित जगहो पर दबिश दी गई। तकनीकी साधनों की सहायता व गोपनीय ईतला पर मिर्जावास पुलिस थाना बलारां जिला सीकर से मुकेश उर्फ मटकी को दस्तयाब कर बाद पुछताछ जुर्म में शरीक होना पाये जाने पर दिनांक 18.12.2022 को गिरफतार किया गया है। अन्य फरार मुल्जिमान संदीप गोदारा की तलाश में लगातार पुलिस दबिश दी जा रही है शीघ्र ही शेष अभियुक्तगणों को गिरफतार कर अपराधियों को शरण व आश्रय देने वालों के खिलाफ प्रभावी विधिक कार्यवाही की जावेगी।
आपराधिक रिकॉर्ड
मुकेश उर्फ मटकी पुत्र गुलाबचंद जाति जाट उम्र 28 साल निवासी मिर्जावास पुलिस थाना बलारा जिला सीकर राज0-03 प्रकरण।