जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-नुआ : भारतीय सेना के 23 हजार पदों के लिए चल रही पहली अग्निवीर भर्ती में नुआ के समीर खान पौत्र नूरे खां का बीकानेर ऑपन भर्ती व फ़रमान खान पौत्र नबाब अली खां का अहमदनगर रिलेशनशिप भर्ती में चयन होने पर आज कप्तान ताज मो खां की कोटड़ी में जनहित एकता समिति की और से गांव के पहले अग्निवीरो का बड़े जोशो-ऐ-खरोश के साथ भारत माता के जयकारों के गगनचुंबी नारे लगाते हुवे सैंकड़ों लोगो की मौजूदगी में माला व शॉल ओढ़ाकर मुस्लिम सदर कैप्टन मक़सूद खां की अध्यक्षता में स्वागत किया गया, सम्मान समारोह का आगाज़ तिलावते क़ुरान पाक से जामा मस्जिद इमाम अब्बास अली ने किया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के बतौर संबोधित करते हुवे समिति अध्यक्ष जाकिर झुंझुनुवाला ने कहा कि हम कायमखानी(मुस्लिम) देश के लिये जान देने को हर वक़्त तत्पर रहते हैं। भारतीय सेना की पहली अग्निवीर भर्ती में गांव के युवाओं ने पहली बार भर्ती देखी और उसमें चयन होकर यह साबित कर दिया कि जब भी हम कायमखनियो को देश सेवा का मौका मिलेगा तो जान पर खेल कर वतन की हिफाजत करेंगे इसीलिए अभी तक लगभग 300 कायमखनियो ने दुश्मन देशों के साथ लड़ते हुवे सीने पर गोली खाकर मां भारती के लिये शहादत दी हैं,नुआ के बेटे सांसद कैप्टन अय्यूब खान(वीर चक्र) को अपना रोल मॉडल मानते हैं इस अवसर पर मुस्लिम सदर कैप्टन मक़सूद खान ने कहा कि हमारे गांव के सेंकडो लोगों ने सीमाओं पर जाकर मुल्क की दुश्मन देशों से हिफाजत की हैं।
नुआ के चार बेटे अब तक देश की रक्षा करते हुवे शहीद हुवे हैं।अग्निवीर सैनिक समीर खान व फ़रमान खान ने कहा कि सेना के लिये हमारा चयन होने पर फख्र हैं वतन की सीमाओं पर जाकर बड़ी मुस्तेदी के साथ अपना फर्ज निभायेंगे।
इस अवसर स्वागत करने वालो में कैप्टन अबरार खां, हुसैन व्यापारी, हमीद किलानिया, गुलामनबी भाटी, कैप्टन इश्तियाक खां, सूबेदार अनीश खां, मुस्लिम सचिव रिसालदार सज्जाद हुसैन, ऐड. तैय्यब हुसैन, कैप्टन जंगशेर खां, मास्टर अलीहसन खां, मास्टर महमूद खां, रिसालदार इकराम खां, यूनुस मुल्ला, सूबेदार मुज्जफर खां, गुलज़ार ठेकेदार, मास्टर आबिद खां, मास्टर हाजी अनवार खां, दफादार अय्याज खां, सदीक खां फौजी, एस.आई अलीहसन खां, ईरशाद फौजी,लेक्चरार रियाज़ खां, ऐड आरिफ अली,मास्टर मंजूर खां, सदाम फौजी, युवानेता शहबाज खां, यूनुस पार्षद, निसार भाटी, पैराटीचर जिलाध्यक्ष आरिफ किलानिया, मास्टर अशफाक खां, मास्टर लियाकत खां, फरियाद फौजी, मास्टर सिकन्दर खां, इक़राज टोनी, रियाजत खां, नदीम सेठी, समीर खां, शाकिर तंवर, बिलाल भाया, गौहर खां, नफ़ीस खां, शाहीन नुआवाला, समीर रंगरेज, इरफ़ान रंगरेज आदि सैंकड़ों लोगो ने स्वागत किया।