खेतड़ी : छात्रा को गाड़ी ने मारी टक्कर:चालक ने ही पहुंचाया अस्पताल, गंभीर हालत में जयपुर रेफर

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के नानूवाली बावड़ी में शुक्रवार को स्वेटर वितरण कार्यक्रम से घर लौट रही छात्राओं को एक गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में एक छात्रा की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर कर दिया गया।

गाड़ी चालक ने ही पहुंचाया अस्पताल

जानकारी के अनुसार नानूवाली बावड़ी की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह की ओर से स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान स्कूल में पढ़ने वाले छात्र- छात्राएं कार्यक्रम में भाग लेकर वापस अपने घर लौट रही थे। इसी दौरान जब वे रास्ते में पहुंची तो सामने से दो आवारा पशु आपस में लड़ रहे थे। जब उन्होंने उनसे बचने का प्रयास किया तो पीछे से आ रही एक गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में नानूवाली बावड़ी निवासी कक्षा आठ की छात्रा निशा (12) पुत्री मुकेश घायल हो गई। घायल अवस्था में उसे गाड़ी चालक ने खुद की गाड़ी से खेतड़ी के राजकीय अस्पताल में पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को जयपुर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर खेतड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई। हादसे की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण भी अस्पताल पहुंचे और हंगामा किया। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाइश कर शांत किया।

सीआई विनोद सांखला ने बताया कि गाड़ी की टक्कर लगने से एक छात्रा घायल हुई है, जिसको उपचार के लिए जयपुर भेजा गया है। हादसे के बाद पुलिस ने गाड़ी को जप्त कर लिया गया है। परिजनों की रिपोर्ट के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget