खेतड़ी : क्रेशर पर लगी मशीनों का सामान व तेल चोरी:पुलिस ने कबाड़ी को किया गिरफ्तार, आरोपियों से खरीदा था चोरी का माल

खेतड़ी : मेहाड़ा पुलिस ने दुधवा में क्रेशर पर लगी मशीनों का सामान व तेल चोरी करने के मामले में मंगलवार रात को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी द्वारा चोरी किए गए सामान को खरीदने की बात सामने आई है।

थानाधिकारी सरदारमल यादव ने बताया कि नालपुर निवासी पुनित अजय कुमार ने थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दी कि वह दुधवा की माइनिंग लीज में बालाजी मिनरल क्रेशर पर मैनेजर के पद पर कार्यरत है। लीज पर मशीन खराब होने के कारण मशीनों के उपकरण व अन्य सामान खोल कर रखे हुए थे, जब दोबारा से संभाला, तो वहां से मशीनों का सामान गायब मिला और मशीन के डीजल का टैंक भी खाली रखा हुआ था। इस दौरान पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मशीनों का सामान व 40 लीटर तेल चोरी करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

आरोपियों की तलाश में पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस दौरान पुलिस ने मेहाड़ा थाना इलाके में दबिश देकर मनजीत उर्फ धौलिया पुत्र रोहिताश, अनिल उर्फ गोलियां निवासी गोरीर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी।

थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ मे सामने आया कि आरोपियों ने क्रेशर से मशीनों का सामान चोरी कर मुसनौता नांगल चौधरी निवासी कबाड़ी का काम करने वाले अनिल पुत्र सांवतराम को बेच दिया था। पुलिस द्वारा मामले की गहनता से तलाश करते हुए आरोपियों की लोकेशन नांगल चौधरी क्षेत्र में आई थी, जिस पर इन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ किया, तो कबाड़ी को सामान बेच देने की बात सामने आई। जिस पर पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर कबाड़ी का कार्य करने वाले अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों से क्रेशर से चुराए सामान व तेल की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है। इस दौरान टीम में थानाधिकारी सरदारमल यादव, एएसआई बाबूलाल, कैलाशचंद्र, कॉन्स्टेबल सतीश कुमार, रोहिताश आदि शामिल थे।

>
Brasilia
4 Abr
28°C
5 Abr
27°C
6 Abr
27°C
7 Abr
26°C
8 Abr
25°C
9 Abr
25°C
10 Abr
23°C
>
Brasilia
4 Abr
28°C
5 Abr
27°C
6 Abr
27°C
7 Abr
26°C
8 Abr
25°C
9 Abr
25°C
10 Abr
23°C
Light
Dark