जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
झुंझुनू : इंडियन एक्स सर्विसेज लीग के 3 साल बाद 18 मार्च को चुनाव होंगे , जिसमें झुंझुनू से 2 डेलीगेट अपना मतदान करेंगे । आज जुझार सिंह पार्क में झुंझुनू के लीग पदाधिकारियों व सदस्यों की मीटिंग में कैप्टन अमरचंद खेदड़ (जनरल सेक्रेटरी) तथा कैलाश शूरा( उपाध्यक्ष) का निर्विरोध चयन कर दिल्ली चुनाव में मतदान हेतु भेजने का प्रस्ताव पारित किया गया ।आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गौरव सेनानी शिक्षण संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल फोगाट तथा अध्यक्षता झुंझुनू लीग अध्यक्ष कैप्टन ताराचंद नूनिया ने की विशिष्ट अतिथि के तौर पर सूरजगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष कैप्टन विजय पाल सिंह राठौड़ उदयपुरवाटी ब्लॉक अध्यक्ष कैप्टन छगन सिंह चिड़ावा ब्लॉक अध्यक्ष कैप्टन रामनिवास थाकन खेतड़ी ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र सिंह चाहर पूर्व सैनिक सोसायटी पूर्व डायरेक्टर महेंद्र सिंह झाझरिया नेवल संस्था अध्यक्ष लेफ्टिनेंट सुरेंद्र सिंह चक बास रहे
ब्लॉकों से आए हुए सभी ब्लॉक अध्यक्ष और सदस्यों ने बिना चुनाव इन दोनों पदाधिकारियों का नाम सर्वसम्मति से पास कर मीटिंग को सफल बनाया।
कार्यक्रम में लीग उपाध्यक्ष टीपू सुल्तान, कोषाध्यक्ष रामनिवास नेतड, उपाध्यक्ष कैप्टनओंकार सिंह, उपाध्यक्ष रामअवतार मीणा कैप्टन पोकरमल, कैप्टन विनोद आबूसरिया, सूबेदार दिनेश कुलहरी दफेदार जगदीश सरावग रामेश्वर लाल, सूबेदार चंदगी राम सूबेदार सुल्तान सिंह बुडानिया कैप्टन विद्याधर झाझरिया पटेल सिंह, धनूरी पूर्व सैनिक समिति उपाध्यक्ष परवेज फौजी सचिव कयूम फौजी सह सचिव इमरान अली रिसालदार ,रामकुमार सिंह मजीद अली, कैप्टन विद्याधर सूबेदार मालीराम नूनिया,दुर्गा प्रसाद , सूबेदार मेजर देवकरण बुरडक, देवकरण सिंह मान कैप्टन श्रीनिवास, कैप्टन बनवारीलाल , कैप्टन लोकेश साहरण, खेमचंद , रामस्वरूप, हवलदार शीशराम, सुबेदार रामनिवास, सुरेश, रामस्वरूप,सुबेदार मेजर बीरबल राम, चंदगी राम , नेमीचंद, जगदीश प्रसाद , कैप्टन महावीर सिंह ,कैप्टन खेमचंद खेदड़ हवलदार रणवीर सिंह , सुरेश कुमार , सुबेदार मेजर राजेंद्र सिंह झाझरिया, सूबेदार रामप्रताप, कैप्टन बलबीर सिंह सुबेदार, सतवीर सिंह काफी संख्या में लीग सदस्य उपस्थित रहे एवं अपने अपने विचार रखें। अंत में अध्यक्ष द्वारा बुहाना और गुड्ढा ब्लॉक के सबसे अधिक सदस्य जोड़ने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।