खेतड़ी : वाइन शॉप पर सेल्समैन से मारपीट और लूट:दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खेतड़ी : मेहाडा पुलिस ने शनिवार रात को दूधवा नांगलिया में शराब की दुकान पर सेल्समैन से मारपीट कर शराब लूट की वारदात का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने दो दिन पूर्व ही शराब की दुकान के सेल्समैन से मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

थानाधिकारी सरदारमल यादव ने बताया कि 9 दिसंबर की शाम करीब तीन बजे सैल्समेन धर्मदड़ा निवासी सुभाषचंद्र दूधवा नांगलिया में शराब की दुकान पर शराब की बिक्री कर रहा था। इसी दौरान दुधवा की तरफ से एक बोलेरो पिकअप गाड़ी दुकान के सामने आकर रुकी, जिसमें से तीन व्यक्ति हाथ में लाठी, सरिया लेकर शराब की दुकान में घुस गए।

इस दौरान उन्होंने सेल्समैन को गालियां देते हुए सेल्समैन को जान से मारने की धमकी दी और उसके साथ मारपीट की। सेल्समैन सुभाषचंद्र ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि वारदात का मुख्य आरोपी कुलदीप उर्फ केडी गुर्जर अपने आप को इस क्षेत्र का डॉन बताते हुए धमकी दे रहा था और पूर्व में भी शराब ठेकेदार की हत्या उन्हीं के द्वारा करने की बात कही। इस दौरान आरोपियों ने सेल्समैन के साथ मारपीट कर गले में रखे तीन हजार रुपए व शराब की बोतलें उठाकर ले गए।

वारदात की सूचना पर एसपी मृदुल कच्छावा ने डीएसपी हजारीलाल खटाना को विशेष टीम गठन कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। पुलिस आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि शराब की दुकान पर लूट व मारपीट के आरोपी बसई में नाके पर बैठे हुए हैं। जिस पर पुलिस टीम ने बसई नाके पर दबिश देकर कुलदीप उर्फ केडी, विकास गुर्जर, पपिया गुर्जर को दबोच लिया।

थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा क्षेत्र में हुई और भी वारदातें खुलने की संभावना है। इस दौरान टीम में थानाधिकारी सरदारमल यादव, एएसआई बाबूलाल, हेडकांस्टेबल हरि सिंह, कांस्टेबल चोखाराम, कर्मपाल, रोहिताश, रामावतार आदि शामिल थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget