खेतड़ी : सुभाष मेहरा की मौत का मामला:न्यायिक कर्मचारियों ने सीबीआई जांच की मांग, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

खेतड़ी : न्यायिक अधिकारी एनडीपीएस जयपुर के आवास पर न्यायालय के सहायक कर्मचारी सुभाष मेहरा की मौत के मामले को लेकर शनिवार को न्यायिक कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारी की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत की एफआईआर दर्ज करवाने व सीबीआई जांच की मांग को लेकर पिछले 10 दिनों से न्यायालय परिसर में न्यायिक कर्मचारी धरना देकर बैठे हैं। इस दौरान न्यायिक कर्मचारियों ने जमकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और कर्मचारी सुभाष मेहरा की मौत की सीबीआई जांच की मांग की।

भवानी सिंह ने बताया कि एनडीपीएस जयपुर के आवास पर उनका साथी कर्मचारी सुभाष मेहरा संदिग्ध अवस्था में मृत पाया गया। न्यायिक कर्मचारियों ने बताया कि आज तक उसकी एफआईआर दर्ज नहीं हुई है तथा दोषियों को सजा भी नहीं मिल पाई है। इस पूरे मामले की प्रदेशभर के सभी 17 हजार से भी अधिक न्यायिक कर्मचारी धरने पर बैठकर सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।

पूर्व में भी उन्होंने सरकार से मामले में दखल देकर पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच करवाने व पीड़ित के परिवार को उचित न्याय दिलाने की मांग की थी लेकिन सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने के कारण न्यायिक कर्मचारियों में आक्रोश फैल रहा है उन्होंने बताया कि यदि उनकी मांगों पर जल्द ही विचार नहीं किया गया तो कर्मचारियों की ओर से बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। मृत कर्मचारी के परिजनों को न्याय नहीं मिला तो यह आंदोलन और अधिक उग्र हो जाएगा और यह धरना प्रदर्शन की आग दिल्ली तक पहुंचेगी। न्यायिक कर्मचारी मृतक कर्मचारी को न्याय दिलाने को लेकर देश भर में आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर विनोद जयदिया, मनोहर सिंह रावत, मनोज शर्मा, अभिजीत स्वामी, सुरेश सैनी, लल्लू राम शर्मा, घमन लाल ,मनोहर लाल ,रोहिताश, नंदराम, रामनिवास ,मूलचंद, रणवीर सिंह, एडवोकेट रामनिवास मीणा, हवा सिंह बबेरवाल ,राकेश देवी भूरिया सहित अन्य कर्मचारी व वकील मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget