झुंझुनू : महावीर इंटरनेशनल झुंझुनूं द्वारा बेबी किट वितरण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनू : महावीर इंटरनेशनल झुंझुनूं द्वारा आज दिनांक: 9 दिसम्बर 2022 को मातृत्व दिवस के उपलक्ष पर राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल के जनाना विंग परिसर में भामाशाह स्वर्गीय श्रीमान निरंजन लाल जी केडिया परिवार के आर्थिक सौजन्य से नवजात शिशुओं को 25 हाइजीनिक बेबी किट वितरण किये गये।

इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष वीर डॉक्टर एस एन शुक्ला, जोन चेयरमैन श्यामसुंदर जालान, जोन सचिव वीर महेश कुमार मुंड, वीर देवेंद्र कुमार गौड़, डॉक्टर संतोष भालोटिया एवं हॉस्पिटल के डॉक्टर्स एवं स्टाफ व गणमान्य जन उपस्थित रहे सचिव वीर नागरमल जांगिड़।

Light
Dark