खेतड़ी : खेतड़ी नालपुर गांव में बाबा पूरणमल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन किया गया :नालपुर की टीम ने जीता खिताब, विजेताओं को दिया 11 हजार रुपए का पुरस्कार

खेतड़ी : नालपुर में बाबा पूरणमल खेल कमेटी द्वारा आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का सोमवार को समापन समारोह हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी मनोज घुमरिया, विशिष्ट अतिथि बलवीर मीणा, मीर सिंह, रामनिवास, सूबेदार रामस्वरूप, कैप्टन धर्मपाल थे, जबकि अध्यक्षता कैप्टन फूलचंद ने की।

क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबले में नालपुर की टीम ने गोविंददासपुरा को 6 विकेट से हरा कर ख़िताब अपने नाम कर लिया। समारोह में घुमरिया ने युवाओं को कहा कि वो जमाना अब बदल चुका है, ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए पढ़ लिखकर नवाब बनने की नसीहत बुजुर्गों द्वारा दी जाती थी। खेलने कूदने पर खराब होने के लिए कहते थे, लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को अपनी अभिरुचि के खेलकूद के क्षेत्र करियर बनाने की अपार संभावनाएं हैं।

उन्होंने कहा कि खेलकूद कर भी युवा नवाब बन सकते हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा खेलों के क्षेत्र में जिन खिलाड़ियों ने अपना करियर बनाया है यह अपने आप में अद्भुत उपलब्धि है। गांव की गलियों से खेल की शुरुआत कर आईपीएल में पहुंचने वाले खिलाड़ियों को करोड़ों रुपए का पैकेज मिल रहा है। आजकल ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक खेल का बड़ा महत्व बनता जा रहा है।

क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता टीम नालपुर को 21 हजार रूपए व उप विजेता टीम गोविंद दास पुरा को 11 हजार रूपए एवं मैन ऑफ द सीरीज को 2100 रूपए का नगद पुरस्कार राशि भेंट की।

इस मौके पर देव दत अध्यक्ष जांगिड़ समाज, सज्जन सिंह, रामनिवास बागङी, वेद प्रकाश शर्मा, बनवारी लाल योगी, रतिराम, बसंता राम योगी, रामचंद्र चौधरी, हवा सिंह, विनोद मेघवाल, प्रसादाराम, राजपाल, रामनिवास, महेंद्र चौधरी, सुरेश फौजी सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget