कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या में शामिल 4 शूटर्स सहित पांच आरोपियों को आज सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि दो बदमाशों को हरियाणा के बॉर्डर के नजदीक डाबला से पकड़ा गया है, जबकि तीन की गिरफ्तारी झुंझुनूं के पौंख गांव से हुई है।
मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए शूटर्स में से दो मनीष जाट व विक्रम गुर्जर सीकर के ही रहने वाले हैं। वहीं, सतीश कुम्हार, जतिन मेघवाल व नवीन मेघवाल हरियाणा के भिवानी के हैं। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में हथियार व चोरी की क्रेटा गाड़ी भी बरामद की है।
#UPDATE | Five accused detained. Two of them have been identified as Manish and Vikram from Rajasthan while the other three shooters are from Haryana: Rajasthan DGP Umesh Mishra to ANI https://t.co/w37gurIUso
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 4, 2022
दो बड़े पुलिस अधिकारी सीकर रवाना
हत्याकांड के आरोपियों के पकड़ने व पूरे ऑपरेशन की जानकारी देने के लिए ADG क्राइम रवि प्रकाश मेहरड़ा और DIG अजयपाल लाम्बा को सीकर भेजा गया है। करीब 24 घंटे के भीतर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डीजीपी ने सीकर पुलिस अधीक्षक व पूरी टीम को बधाई दी है।
इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि आरोपियों का जल्द से जल्द ट्रायल कर कड़ी सजा दिलवाने का प्रयास किया जाएगा।
कल सीकर में हुए हत्याकांड के 5 आरोपियों को मय हथियार एवं वाहन गिरफ्तार कर लिया गया है। इन सभी आरोपियों को त्वरित ट्रायल कर अदालत के द्वारा जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलवाना सुनिश्चित किया जाएगा।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 4, 2022
उधर शनिवार को रातभर सीकर के एसके हॉस्पिटल के बाहर राजू ठेहट के समर्थक प्रदर्शन करते रहे। उनका कहना है कि ठेहट और किसान ताराचंद के शव तब तक नहीं उठाए जाएंगे जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती। हालांकि, पुलिस को उम्मीद है कि आरोपियों की आज सुबह हुई गिरफ्तारी के बाद धरना जल्द ही खत्म हो सकता है।
वहीं, किसान का परिवार उसके आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहा है। दरअसल, शनिवार सुबह कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट को बदमाशों ने उसी के घर के सामने ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया था। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी कनाडा में बैठे गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली थी।
इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा की दो पोस्ट को लेकर भी काफी चर्चा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कनाडा में ही इस हत्याकांड की पूरी प्लानिंग की गई थी।
नागौर के दोतीणा के रहने वाले ताराचंद कड़वासरा एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाली बच्ची से मिलने आए थे। ठेहट को मारकर भाग रहे आरोपियों ने उन्हें भी गोली मार दी।
राजस्थान यूनिवर्सिटी अध्यक्ष की भी चेतावनी
राजू ठेहट की मौत के बाद लाडनू विधायक मुकेश भाकर और राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष निर्मल चौधरी भी मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने भी घटना को लेकर अपनी नाराजगी जताई। कहा- जिस तरह बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। उससे लगता है कि पुलिस का खौफ बदमाशों में खत्म हो गया है।
विधायक भाकर ने कहा- राजू ठेहट के परिवार को सुरक्षा मिलनी चाहिए। इसके साथ ही बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार करें। गोलीबारी में मारे गए ताराचंद के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी मिले।
घटना के बाद सांसद सुमेधानंद सरस्वती भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से बात की। उन्होंने कहा कि सीकर के लिए यह चिंता का विषय है। सीकर एजुकेशन हब के लिए जाना जाता है। वहां पर इस तरह आपराधिक घटनाक्रम होना काफी चिंताजनक है।
सांसद ने कहा कि दो महीने पहले एक बच्चे का अपहरण हुआ था। उसके बाद भी पुलिस प्रशासन मौन बनकर बैठा है। यह काफी सोचने वाली बात है। उन्होंने कहा कि घटना के बाद तीन तहसील धौद, फतेहपुर और लक्ष्मणगढ़ में होने वाली जनआक्रोश रैली को स्थगित कर दिया है।
इसके साथ ही सुबह 10 बजे पार्टी कार्यालय में पदाधिकारियों की मीटिंग बुलाई गई है। जिसमें परिवार को न्याय दिलाने और कानून व्यवस्था को ठीक करने की बात की जाएगी।
गैंगस्टर को गोलियों से भून दिया था
शनिवार सुबह करीब 10 बजे राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की सीकर के पिपराली रोड स्थित उसके घर में हत्या कर दी गई थी। कोचिंग की ड्रेस में पहुंचे बदमाशों ने घर के बाहर खड़े ठेहट पर फायरिंग कर दी। ठेहट को 3 से ज्यादा गोली लगी थी।
राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (DGP) उमेश मिश्रा ने बताया कि इस फायरिंग का एक बदमाश ने वीडियो भी बनाया। इधर, लॉरेंस विश्नोई गैंग के गैंगस्टर रोहित गोदारा ने इसकी जिम्मेदारी ली है। हत्याकांड में 5 शार्प शूटर शामिल थे। इनमें से पुलिस ने चार की पहचान कर है।