जयपुर : राजस्थान मुस्लिम फोरम के एक डेलीगेशन ने राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के चैयरमेन रफीक़ खान से जयपुर में बनने वाले अल्पसंख्यक छात्रावास की ज़मीन निरस्त करने के मामले में सचिवालय में दूसरी बार मुलाकात कर मामले को तुरंत हल करने की मांग की और निरस्त की गई जमीन के पुनः आवंटन की मांग की और मुस्लिम समाज में इस मामले में जो नाराज़गी है उससे अवगत कराया ।
डेलीगेशन ने साफ शब्दों में सरकार के रवैये पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा कि मुस्लिम वोटों की चुनी कांग्रेस की सरकार लगातार मुसलमानों के साथ भेदभाव कर रही है| आयोग के चैयरमेन रफीक़ ख़ान ने छात्रावास की जमीन के मामले को शीघ्र सुलझाने का भरोसा दिलाया है।
डेलीगेशन ने राजस्थान के सदर नाजिमुद्दीन, सचिव नईम रब्बानी, मिल्ली काउंसिल के ज़िम्मेदार शौकत कु़रैशी एडवोकेट मुजाहिद नकवी, वेलफेयर पार्टी राजस्थान के अध्यक्ष वक़ार अहमद ख़ान, एडवोकेट नजीर अहमद नकवी, एस डी पी आई राजस्थान के प्रदेश सचिव डाक्टर शहाबुद्दीन खान और मुज़म्मिलुल ईस्लाम (ऐपीसिआर) शामिल थे।