खेतड़ी : खेतड़ी के स्वामी विवेकानंद राजकीय पीजी महाविद्यालय मे पेयजल की समस्या बनी हुई है। कॉलेज में पीने का पानी नहीं आने से विद्यार्थी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन जलदाय विभाग की लापरवाही के कारण कॉलेज के सामने टूटी पेयजल लाईन के कारण हजारों लीटर पानी व्यर्थ ही बह गया। पेयजल लाईन के टूट जाने से कॉलेज के पास ही गली में जमा हो गया, जिससे राहगीरों को भी निकलने मे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
छात्र नेता विष्णु नायक ने बताया कि स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय क्षेत्र का सबसे बड़ा संस्थान है। कॉलेज में पिछले 20 दिनों से पानी नहीं आने के कारण कॉलेज में आने वाले विद्यार्थी एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं। दूसरी ओर जलदाय विभाग की लापरवाही के कारण महाविद्यालय के सामने पेयजल लाईन के टूट जाने से हजारों लीटर पानी बेकार में बह रहा हैं। कॉलेज में पेयजल की समस्या को लेकर युवाओं ने प्राचार्य से मिलकर समस्या का जल्द समाधान करने को अवगत भी कराया गया था, लेकिन बीस दिन बीत जाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।
कॉलेज में पानी नहीं होने से महाविद्यालय में आने वाले बच्चों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है, जिससे काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने बताया अगर पांच दिनों में पानी की समस्या का समाधान नहीं होगा तो छात्र वर्ग को लेकर एसएफआई आंदोलन करेगी। वहीं कॉलेज पिछले काफी समय से चरमराई व्यवस्था को लेकर प्राचार्य का घेराव करेगी।
एईएन सुमन ने बताया कि कॉलेज के सामने पेयजल सप्लाई लाइन को दूरस्थ किया जा रहा था। जिस कारण से पानी बहकर गलियों में चला गया। कॉलेज में पेयजल की समस्या की जानकारी नहीं है जल्द ही समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा। कॉलेज के सामने पेयजल लाइन टूट जाने से पास के गली में पानी भर जाने से राहगीरों को भी निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ा।