नवलगढ : डूमरा गांव में शहीद विजय कुमार की पहली पुण्यतिथि के मौके पर शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। जयपुर ब्लड कैंप की टीम ने शिविर में रक्त संग्रहित किया।
शहीद को दी श्रद्धांजलि
शिविर आयोजक रमन चौधरी ने रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। शहीद वीरांगना रौनक कुमारी और तीन वर्ष की बेटी मीशिका ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद वीरांगना ने कहा कि उनके पति देश के लिए शहीद हुए है, उनको श्रद्धांजलि देने के लिए पहल शुरू की गई है, हर साल यह कैंप आयोजित किया जाएगा। बीरबल सिंह गोदारा, बीजेपी नेता विक्रम सिंह जाखल, आरयू के छात्र नेता उत्तम चौधरी बतौर अतिथि शिविर में मौजूद थे। अतिथियों ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान होता है, इसलिए हर युवा को रक्तदान शिविर में बढ चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस मौके पर रामेश्वरलाल, महावीरप्रसाद, रणजीत, अजय व धर्मवीर आदि मौजूद थे।