उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी नगरपालिका के कुछ पार्षदों ने ईओ को ज्ञापन देकर टेंट, जेसीबी मशीन व पट्टे ऑन लाइन करने के नाम पर हो रही लूट को बंद कराने की मांग की है। पार्षदों ने टेंडर निरस्त कराने व आगे ऐसे टेंडर नहीं कराने की मांग की है। जानकारी के अनुसार नगर पालिका में प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान अलग-अलग वार्ड में टेंट लगवाए गए थे। टेंट के नाम पर हर वार्ड में 20 से 40 तक कुर्सियां, चार से आठ टेबिल और दो से चार कनात और चांदनी लगाई गई थी। इस पूरे सामान की कीमत लगभग 50 हजार रुपए है, जबकि नगर पालिका अब तक करीब 15 लाख रुपए किराए का भुगतान कर चुकी है।
पार्षदों के मुताबिक साधारण सभा की बैठक में जेसीबी खरीदने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से लिया हुआ है। पालिका प्रशासन जेसीबी खरीदने के बजाए 20-20 लाख रुपए जेसीबी किराए का भुगतान कर रही है। उन्होंने खुद की जेसीबी खरीदने की मांग की है। पार्षदों ने ज्ञापन देकर बताया है कि अभियान के दौरान नगर मित्र लगाया गया था। पालिका प्रशासन ने नगर मित्र को हटा दिया और अपने चहेते व्यक्ति को फायदा पहुंचाने के लिए ऑन लाइन करने का काम दे दिया। उन्होंने ई मित्र से काम हटाकर वापस नगर मित्र को काम दिलवाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में पार्षद शिवदयाल स्वामी, संदीप सोनी आदि शामिल हैं।
इनका ये कहना
नगर पालिका में किसी भी कार्य के लिए मेरी स्वीकृति नहीं ली जा रही है, भुगतान भी ईओ अकेला ही कर रहा है। टेंट का कितना भुगतान कर दिया मुझे नहीं मालूम। जेसीबी खरीदने का प्रस्ताव लिया हुआ है लेकिन नगर पालिका कोष में जेसीबी खरीदने जितना धन ही उपलब्ध नहीं है।
रामनिवास सैनी, चेयरमैन
जेसीबी और टेंट के लिए सालाना निविदा निकालने की प्रथा मेरे आने के पहले से ही चल रही है। निविदा में तय दर के हिसाब से किराया दिया गया है। टेंडर निरस्त कराने के लिए पार्षदों ने शिकायत दी है इस पर विचार करेंगे।
हेमंत सैनी, ईओ