नवलगढ : डकैती की योजना बनाते 3 गिरफ्तार:झुंझुनूं का हिस्ट्रीशीटर चढ़ा पुलिस के हत्थे, अवैध हथियार भी बरामद

नवलगढ : मुकुंदगढ़ पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए भारी संख्या में हथियारों सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए तीनों बदमाशों में झुंझुनूं सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर महिपाल मेघवाल भी शामिल है।

डकैती की योजना बना रहे थे बदमाश

एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि बीती रात को मुकुंदगढ़ थाने के हैड कांस्टेबल दामोदर प्रसाद को सूचना मिली थी कि मुकुंदगढ़ थाने के चौराहे से रेलवे अंडरपास की ओर जाने वाले रास्ते पर कुछ बदमाश है, जो डकैती की योजना बना रहे है। जिस पर मुकुंदगढ़ थाने के एसएचओ सरदारमल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश दी।

झुंझुनूं का हिस्ट्रीशीटर हुआ गिरफ्तार

पुलिस की दबिश के दौरान तीन बदमाश पकड़े गए, जबकि दो बदमाश मौके से भाग निकले। बदमाशों में झुंझुनूं सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर महिपाल मेघवाल पुत्र लिछमणराम शामिल है। इसके अलावा सदर थाना इलाके का ही हनुमानपुरा निवासी जयंत उर्फ देवा पुत्र बाबूलाल तथा केसरीपुरा गुढ़ा निवासी सुनिल गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

6 पिस्टल बरामद

गिरफ्तार आरोपियों के पास पुलिस को 6 पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस, 4 खाली कारतूस, एक अतिरिक्त मैग्जीन तथा एक बाइक बरामद की गई है। पूरी कार्रवाई एएसपी डॉ. तेजपाल सिंह व डीएसपी सतपाल सिंह के सुपरविजन में की गई। इन तीन बदमाशों के साथ गुढ़ा कस्बे के वार्ड 20 निवासी वीरेंद्र उर्फ लाला राजपूत तथा अंकित जाट भी है, यह मौके से भाग निकले। इन बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है।

महिपाल के खिलाफ दर्ज हैं 11 मामले

सदर थाने के हिस्ट्रीशीटर महिपाल मेघवाल पर 11 मामले दर्ज है। इनमें से 5 मामले आर्म्स एक्ट के भी है। एसपी ने बताया कि गंभीर मामलों को देखते हुए अब महिपाल के खिलाफ राजपासा की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा गुढा निवासी फरार आरोपी वीरेंद्र सिंह उर्फ लाला राजपूत पर भी 13 मामले दर्ज है। जिसकी हिस्ट्रीशीट खोली जाएगी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget