चिड़ावा : शहर के वार्ड चार व पांच की खटीकान और मेघवाल बस्ती में पेयजल पाइप लाइन डालने के लिए सड़क को तोड़ने पर दो दिन से विवाद चल रहा है। लोगों ने विरोध जताते हुए काम रूकवा दिया और कर्मचारियों को जमकर खरी – खरी सुनाई। पूर्व पालिकाध्यक्ष ओम प्रकाश बसवाला के नेतृत्व में वार्ड वासी एकत्र होकर प्रदर्शन करने लगे।
नियम विरुद्ध कार्य का आरोप
बसवाला ने बताया कि ट्यूबवेल नियमानुसार पानी की टंकी के पास बनाया जाना था, लेकिन ट्यूबवेल को करीब एक किमी दूर बना दिया गया। टंकी को जोड़ने के लिए पाइप लाइन डाली जा रही थी। पूर्व पालिकाध्यक्ष बसवाला ने जलदाय विभाग पर ठेकेदार को फायदा पहुंचाने के लिए गलत तरीके से पाइप लाइन डालने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि वार्ड की दूसरी पतली गली से सीधी दूरी महज दो सौ मीटर पड़ती है। जबकि ठेकेदार करीब सात सौ मीटर लंबी सीसी रोड को तोड़कर पाइप लाइन डाल रहा है। उन्होंने बताया कि गलत तरीके से डाली जा रही पाइप लाइन कार्य का विरोध किया जाएगा।
घरों की कुई और पेयजल लाइनों को पहुंचा नुकसान
जलदाय विभाग के ठेका कर्मियों ने जेसीबी की मदद से रोड को तोड़ दिया। जेसीबी से खुदाई करते समय रास्ते के पास बनी कुईंयां धंस गई और घरों की पेयजल पाइप लाइन भी टूट गई। पानी भी आज व्यर्थ बह गया। जिसको लेकर वार्ड वासी आक्रोशित हो गए। वार्ड वासियों ने नारेबाजी करते हुए विरोध जताया है। जिसे देखकर कर्मचारियों ने काम को रोक दिया।
वार्डवासियों की मांग
वार्ड वासियों ने पतली गली से पाइप लाइन डालने, जेसीबी से तोड़ी सीसी रोड को ठीक करवाने, घरों की धंसी कुंईयों और टूटी पाइप लाइनों को ठीक करवाने की मांग की। उन्होंने बताया कि पाइप लाइन टूटने से सौ से ज्यादा घरों में पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई है।
ये रहे मौजूद
विरोध प्रदर्शन के दौरान आत्माराम सैनी, प्रकाश कुमावत, विनोद कुमावत, घड़सीराम मेघवाल, धर्मपाल मेघवाल, बाबूलाल मेघवाल,महेंद्र बसवाला, राजेंद्र बसवाला, सत्यनारायण मेघवाल, बसेसरलाल कुमावत आदि मौजूद थे।