खेतड़ी : खाद के लिए कतार में लगे किसान:कई घंटों तक इंतजार के बावजूद नहीं मिल रहा यूरिया, किसानों ने कहा – इस समय सख्त जरुरत

खेतड़ी : किसानों को इस समय खाद की पर्याप्त मात्रा में सप्लाई नहीं होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। घंटों लाइन में खड़ा रहने के बाद भी जब खाद नहीं मिलता है तो मायूस होकर वापस लौटने को मजबूर हो रहे हैं।

भैसावता के ग्राम सहकारी सेवा समिति कार्यालय पर मंगलवार को खाद के लिए किसानों के लंबी लाइन लगी रही, जिसमें अधिकांश किसानों को बिना खाद के ही वापस लौटना पड़ा। पालोता निवासी किसान अजीत सिंह ने बताया कि खाद को लेकर रोजाना चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। घंटों लाइन में लगा देना पड़ता है जब नंबर आता है तो खाद खत्म हो जाने की बात कह कर वापस भेज दिया जाता है।

उन्होंने बताया कि इस समय फसल को खाद की बेहद सख्त जरूरत है तथा कहीं पर भी नहीं मिल पा रहा है। किसानों को खाद के लिए इधर से उधर भटकना पड़ रहा है। ढाढोत निवासी संजीव कुमार ने बताया कि व खाद के लिए पिछले चार दिन से चक्कर लगा रहे हैं तथा कहीं भी खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। ग्राम सहकारी सेवा समिति भैसावता में काफी देर तक लाइन में लगा रहा, जिससे आधार कार्ड के नंबर जमा करवाने के बाद ही खाद बड़ी मुश्किल से मिल पा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस समय गेहूं व सरसों की फसल के लिए खाद की बहुत आवश्यकता है तथा सहकारी सेवा समिति में एक व्यक्ति को एक ही खाद का कटटा उपलब्ध कराया जा रहा है, जो उनके लिए काफी नहीं है। प्रति किसान को कम से कम चार खाद के कट्टे उपलब्ध कराए तो वह अपना काम चला सकता है।

सरकारी समिति के सहायक व्यवस्थापक अब्बास खान ने बताया कि सहकारी समिति में दो दिन में 900 खाद के कट्टे आए थे, जिनमें 880 तो वितरित हो चुके हैं। वहीं 20 कट्टटो के लिए अभी लाइन लगी हुई है। समिति में जैसे आगे से खाद की गाड़ी आ जाती है, वैसे ही किसानों को खाद का वितरण किया जा रहा है तथा जल्द ही खाद की कमी को पूरा किया जाएगा।

Web sitesi için Hava Tahmini widget