चिड़ावा : नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड 5 में उपचुनाव हो रहा हैं। इसके लिए आज सोलंकी मंदिर में मतदान केंद्र बनाया गया है। सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ। जहां दस बजे तक करीब 150 वोट पोल हुए। वहीं 12 बजे तक 350 वोट पोल हुए।
हालांकि, पोलिंग बूथ पर लंबी लाइन तो नहीं लग रही, लेकिन मतदान करने के लिए लोगों का आना जारी है। इधर, मतदान केंद्र पर पुलिस जाब्ता तैनात है। वहीं पहचान पत्र देखने के बाद ही मतदान केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा है। बुजुर्ग वोटरों को व्हील चेयर पर ला कर मतदान करवाया जा रहा है।
बुजुर्ग वोटरों को व्हील चेयर पर ला कर मतदान करवाया जा रहा है।
प्रत्याशियों की ओर से मतदाताओं को ऑटो, मोटरसाइकिल, गाड़ियों में मतदान केंद्र तक लाया जा रहा है। निर्वाचन शाखा प्रभारी सुरेंद्र कुमार और प्रशासनिक अधिकारियों ने मतदान केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।