चिड़ावा : नशा मुक्त विद्यार्थी, नशा मुक्त भारत कार्यक्रम का चिड़ावा के मंड्रेल्ला रोड स्थित विवेकानंद सेकेंडरी स्कूल में हुआ शुभारंभ।

चिड़ावा : नेहरू युवा केंद्र संगठन झुंझुनू एवं भारतीय खेल विकास परिषद व जीव एकता फाउंडेशन, ग्रेटर नोएडा के संयुक्त तत्वधान में चिड़ावा के विवेकानंद सेकेंडरी स्कूल में नशा मुक्त विद्यार्थी नशा मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत नशा मुक्त विद्यार्थी प्रतिज्ञा रख कर कार्यक्रम का आगाज हुआ जिसमें विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की सीख दी गई तथा विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर मेकिंग एवं लेखन व भाषण आदि द्वारा भारत देश के विद्यार्थियों को नशा मुक्त बनाने के लिए संदेश दिया गया तथा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारत गौरव भुनेश सैनी अध्यक्ष, भारतीय खेल विकास परिषद एवं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती लीना कुमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय महिला सम्मान मंच रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के निदेशक श्रीमान शिवचंद सैनी जीने की।

नशा मुक्त विद्यार्थी, नशा मुक्त भारत कार्यक्रम के संयोजक विक्रम सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम से झुंझुनू जिले की स्कूलों को जोड़ा जाएगा तथा पोस्टर मेकिंग, लेखन एवं भाषण आदि से समाज को नशा मुक्त बनाने के संदेश से अभिभावक गण को जोड़कर गांव और नगर तक पहुंचाया जाएगा।

स्कूल के प्रधानाध्यापक विनोद सैनी जी ने नशा मुक्त विद्यार्थी, नशा मुक्त भारत कार्यक्रम को संकल्प लेकर विद्यार्थियों को समय-समय पर नशे के खिलाफ सजग करते रहेंगे । प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विधार्थियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया । एवं भव्य कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त किया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget