बुहाना : पचेरी कला थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव चुडीना के एक युवक की नारनौल के पास मंगलवार रात को सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि उसके साथ बाइक पर सवार दूसरा युवक घायल हो गया। हादसे का शिकार हुए दोनों व्यक्ति बाइक पर सवार होकर रेवाड़ी से अपने घर आ रहे थे।
जानकारी के अनुसार चुड़ीना निवासी रवि जांगिड़ (22) पुत्र रामनिवास व अशोक शर्मा (45) पुत्र प्रभाती लाल शर्मा बाइक पर सवार होकर रात करीब 8 बजे रेवाड़ी से अपने गांव चुड़ीना आ रहे थे। नारनौल थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव के पास पहुंचे, तो अचानक नील गाय उनकी बाइक के सामने आ गई। जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से हादसे का शिकार हो गए। इस दौरान सड़क पर गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को एंबुलेंस के जरिए नारनौल के नागरिक अस्पताल में ले जाएगा, जहां चिकित्सकों ने रवि को मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि रवि मजदूरी का काम करता था। वह गले की बीमारी के लिए गुरुग्राम में चिकित्सक को दिखाने के लिए गया था। वहीं उसके साथ घायल हुए अशोक शर्मा गुरुग्राम न्यायालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत हैं। दोनों शाम को अपने घर आ रहे थे इस दौरान हादसे का शिकार हो गए। घटना की सूचना पर नारनौल पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटनास्थल का मौका मुआयना किया। इस संबंध में परिजनों को हादसे की सूचना दी तो परिजन मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक के शव को नारनौल के नागरिक अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है, जहां परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। वही दूसरे घायल की हालत गंभीर होने पर रोहतक रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।