पिलानी : सीएसआईआर-केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी अभियांत्रिकी अनुसंधान (सीएसआईआर-सीरी) में डीएसटी-एसईआरबी की ओर से सेमिकंडक्टर डिवाइस फैब्रिकेशन पर आयोजित दो सप्ताह का उच्च स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन हुआ। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में संस्थान के पूर्व निदेशक प्रोफेसर चंद्रशेखर मुख्य अतिथि थे। समापन सत्र की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक डॉ. पीसी पंचारिया ने की। मुख्य वैज्ञानिक डॉ. अभिजीत कर्माकर, पीएमई प्रमुख डॉ. प्रमोद तंवर, प्रशासन नियंत्रक जय शंकर शरण, वित्त एवं लेखा नियंत्रक जय प्रकाश इन्दौरा, कार्यक्रम के प्रशिक्षार्थियों एवं प्रशिक्षकों सहित संस्थान के वैज्ञानिक एवं अन्य सहकर्मी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आईआईटी-एनआईटी सहित देश के प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेजों एवं अन्य शिक्षण संस्थानों के 25 एमएससी, एम टेक और पीएचडी छात्र-छात्राओं का चयन किया गया था। समापन सत्र में डॉ. चंद्रशेखर ने सभी प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। देश में सेमिकंडक्टर उद्योग जगत के लिए कुशल जनशक्ति उपलब्ध कराने के दूरदर्शी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए संस्थान में प्रशिक्षण कार्यक्रमों की शृखला आरंभ की गई है।
प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षार्थियों को डायोड एवं मॉस कपैसिटर फैब्रिकेशन, वेफर क्लीनिंग, फोटो मास्क मेकिंग, लिथोग्राफी, ऑक्साइड एचिंग, डिफ्यूज़न प्रोसेस, थर्मल ऑक्सीडेशन, पैकेजिंग टेक्नोलॉजी आदि संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी एवं इसका गहन व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। समापन सत्र का संचालन कार्यक्रम संयोजक एवं कौशल विकास यूनिट के प्रमुख वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. विजय चटर्जी ने किया।