झुंझुनूं (गाड़ाखेड़ा) : गाड़ाखेड़ा में शहीद लेफ्टिनेंट इंद्राज सिंह की प्रतिमा का अनावरण:चीन से युद्ध के दौरान हुए थे शहीद, परिवार ने की गांव में पीएचसी बनाने की मांग

झुंझुनूं (गाड़ाखेड़ा) : सिंघाना थाना क्षेत्र के गाड़ाखेड़ा में सोमवार को लेफ्टिनेंट शहीद इंद्राज सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सड़क और परिवहन मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला, विशिष्ट अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल एनसी मारवा, लेफ्टिनेंट जनरल जयप्रकाश नेहरा, लेफ्टिनेंट जनरल सतपाल कटेवा थे, जबकि अध्यक्षता सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया ने की। लेफ्टिनेंट इंद्राज सिंह 21 नवंबर 1962 को चीनी सेना से मुकाबला करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सड़क एवं परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला ने कहा कि झुंझुनू जिले ने देश की हिफाजत के लिए अनेक वीर योद्धा दिए हैं, जिन्होंने अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देकर वीरगति को प्राप्त हो गए। झुंझुनू जिले के लिए यह सबसे बड़ी गौरव की बात है कि देश की सुरक्षा के लिए झुंझुनू जिले का नाम सबसे पहले दिया जाता है।

कार्यक्रम में अतिथियों ने शहीद वीरांगना पार्वती देवी का सम्मान किया। शहीद के परिजनों ने परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री बिजेंद्र ओला से गाडाखेड़ा में पीएचसी बनाने, स्कूल में पांच कमरे व खेल स्टेडियम बनाने की मांग की।

प्रतिमा अनावरण समारोह के दौरान मौजूद ग्रामीण
प्रतिमा अनावरण समारोह के दौरान मौजूद ग्रामीण

इस मौके पर पूर्व सरपंच ठाकुर सिंह, कमांडर हुसैन सैनिक कल्याण अधिकारी, सूबेदार सुभाष, पूर्व पार्षद योगेंद्र कटेवा, विकास भालोठिया, राजेश गोदारा, सरपंच अशोक यादव, यादव, दयाराम, ओम प्रकाश गुप्ता, सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी, सूरजगढ़ प्रधान बलवान सिंह, वीर सिंह, डॉ. अशोक यादव, महेंद्र सिंह, सुनीता स्वामी, बलवीर पचार, राजेंद्र कुमार और बिल्लू भास्कर सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget