खेतड़ी : खेतड़ी-जयपुर स्टेट हाईवे रोड को सही करने की मांग:एसडीएम के आश्वासन के बाद खत्म हुआ ग्रामीणों का धरना, अगले महीने सड़क निर्माण कार्य शुरू करने का दिया भरोसा

खेतड़ी : खेतड़ी-जयपुर स्टेट हाईवे 13 की खराब हालत को लेकर विरोध कर रहे ग्रामीणों का धरना सोमवार को एसडीएम के आश्वासन के बाद खत्म हो गया। लेकिन ग्रामीणों ने जल्द मांग पूरी नहीं होने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी भी ग्रामीणों की ओर से दी गई है।

जानकारी के अनुसार खेतड़ी -जयपुर स्टेट हाईवे 13 की सड़क जगह-जगह से टूटी होने के कारण आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। करमाड़ी व पपूरना के बीच सड़क का नामोनिशान मिट जाने से एक एक फीट के गहरे गड्ढे बने हुए हैं। टूटी सड़क पर पूर्व में डाली गई मिट्टी दिन भर उड़ती रहती हैं। वाहनों के आवागमन से उड़ने वाले धूल के गुबार से जनजीवन प्रभावित हो रहा है तथा व्यापारियों व ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर भी दुष्प्रभाव पड़ रहा है।

समस्या से परेशान होकर करमाड़ी, पपूरना और आसपास के सैकड़ों ग्रामीण रविवार को सड़क के निर्माण कार्य व मरम्मत कराने को लेकर आंदोलन शुरू किया तथा करमाड़ी बस स्टैंड पर धरना भी शुरू कर दिया गया था। सड़क निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे विरोध की सूचना पर एसडीएम जयसिंह ने सीआई विनोद सांखला व नायब तहसीलदार को मौके पर भेजा तथा ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया कि अगले महीने से नीमकाथाना से खेतड़ी सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। तब तक इसकी वैकल्पिक व्यवस्था के लिए मरम्मत करवाई जाएगी। करमाड़ी से पपूरना के बीच क्षतिग्रस्त सड़क से उड़ने वाली धूल से आमजन को बचाने के लिए जल्द ही पानी के टैंकर डलवाने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने बताया कि एसडीएम के आश्वासन पर धरना खत्म करने का निर्णय लिया गया है, लेकिन यदि जल्द ही प्रशासन ने सड़क की मरम्मत को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो ग्रामीणों की ओर से बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निरंतर सैनी, बजरंग सिंह, सज्जन कुमार, रामस्वरूप, ओमप्रकाश सैनी, रवि कुमार, विष्णु नायक, सुनील कुमार, बाबू लाल, कमलेश कुमार, पवन कुमार, नितेश, रविंद्र सैनी, शुभम महरानिया, देशराज सैनी, सीताराम, सुरेंद्र सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget