जयपुर : मंत्री ने दौसा CEO को गेटआउट बोला था, अब ट्रांसफर:75 RAS अफसरों के तबादले; 7 ADM और 4 जिला परिषद CEO बदले

जयपुर : राजस्थान सरकार ने प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक बदलाव करते हुए 75 राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के अधिकारियों के तबादले किए हैं। 7 ADM और 4 जिला परिषद CEO बदले गए हैं। 34 उपखंड अधिकारी (SDO) के ट्रांसफर किए गए हैं। 30 अन्य RAS अफसर भी बदले गए हैं। तबादला सूची में दौसा जिला परिषद के CEO शिवचरण मीणा का भी नाम है। उन्हें टोंक में ADM बनाया गया है।

5 दिन पहले शिवचरण मीणा को चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने गेटआउट बोल कर बैठक से बाहर निकाल दिया था। काम में ढिलाई और लापरवाही बरतने पर नाराजगी जताई थी। मंत्री ने कहा था- ऐसे अधिकारी कुंडा बैठाएंगे। विधायक कोष से स्वीकृत किए कार्यों में लेटलतीफी को लेकर मंत्री ने कड़े तेवर दिखाए थे। गेट आउट सुनते ही शिवचरण मीणा बैठक से निकलकर जिला परिषद कार्यालय पहुंच गए थे। सरकार ने जयपुर में शांति-अहिंसा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर हाकम अली खां को DIG रजिस्ट्रेशन एंड स्टैम्प्स का एडिशनल चार्ज भी सौंप दिया है।

लग जाएगी तबादलों पर रोक
9 नवंबर से मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण और प्रारूप प्रकाशन का काम शुरू होना है। इसके बाद निर्वाचन से जुड़े अफसरों के तबादले पर रोक लग जाएगी। इसके चलते ट्रांसफर किए गए हैं। शहरी निकायों में ज्यादातर को पोस्टिंग दी गई है। फील्ड अफसरों की खानापूर्ति करते हुए उन्हें 8 नवम्बर तक ही नई पोस्टिंग वाली जगह जॉइनिंग के निर्देश दिए गए हैं। भारत निर्वाचन आयोग के तय प्रोग्राम के मुताबिक, राजस्थान के सभी 200 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 9 नवंबर 2022 को किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2023 को किया जाएगा।

RAS अफसर अपर्णा शर्मा को मिली पोस्टिंग
APO चल रहीं RAS अफसर अपर्णा शर्मा को राज्य निर्वाचन आयोग, जयपुर में सहायक सचिव पद पर लगाया गया है। अनुज भारद्वाज को SDO सपोटरा, करौली पोस्ट से हटाकर सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन विभाग, जयपुर की पोस्ट पर भेजा गया है।

कौन-कहां गया

अधिकारी का नाम मौजूदा पद नया पद
परशुराम धानका ADM दौसा ADM भरतपुर
अरविंद कुमार सेंगवा APO ADM दौसा
शिवचरण मीणा CEO जिला परिषद, दौसा ADM टोंक
गोपाल लाल स्वर्णकार ADM प्रतापगढ़ ADM जैसलमेर
ब्रह्मलाल जाट SDO नावां, नागौर ADM भीलवाड़ा
सुरेंद्र सिंह पुरोहित उपायुक्त, जोधपुर विकास प्राधिकरण ADM बाड़मेर
ओम प्रभा डिप्टी रजिस्ट्रार रेवेन्यू बोर्ड, अजमेर-1 ADM प्रतापगढ़
अधिकारी का नाम मौजूदा पद नया पद
दाताराम ADM जैसलमेर CEO, जिला परिषद, जैसलमेर
रामचंद्र बैरवा सचिव, नगर विकास न्यास, चित्तौड़गढ़ CEO जिला परिषद, प्रतापगढ़
रामकिशोर मीणा ADM टोंक CEO जिला परिषद, दौसा
रणजीत सिंह उपनिदेशक, महिला व बाल विकास विभाग, भरतपुर CEO जिला परिषद, नागौर
अधिकारी का नाम मौजूदा पद नया पद
गोविंद सिंह SDO ऋषभदेव,उदयपुर SDO वल्लभनगर,उदयपुर
संदीप कुमार SDO आसीन्द, भीलवाड़ा SDO सूरतगढ़, श्रीगंगानगर
शैलेंद्र सिंह SDO सांचोर, जालोर SDO आहोर, जालोर
विनोद कुमार मीणा APO SDO गुलाबपुरा, भीलवाड़ा
जनक सिंह SDO रामगढ़, अलवर SDO अकलेरा, झालावाड़
देवयानी SDO, जैतारण, पाली SDO, देसुरी, पाली
हवाई सिंह यादव SDO खेरवाड़ा,उदयपुर SDO मलसीसर, झुंझुनूं
रमेश सीरवी पुनाड़िया SDO जैसलमेर SDO निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़
अंशुल सिंह SDO बनेड़ा, भीलवाड़ा SDO नावां, नागौर
अभिषेक चारण SDO सांगोद, कोटा SDO पिड़ावा, झालवाड़
अमित कुमार वर्मा SDO अकलेरा, झालावाड़ SDO रामगढ़, अलवर
संतोष कुमार मीना-1 SDO मण्डावर, दौसा SDO मनोहरथाना, झालावाड़
बृजेंद्र मीना SDO गंगधार, झालावाड़ SDO लालसोट, दौसा
अंजू शर्मा SDO भदेसर, चित्तौड़गढ़ SDO गढ़ी, बांसवाड़ा
राकेश कुमार न्योल जिला रसद अधिकारी हनुमानगढ़ SDO खेरवाड़ा, उदयपुर
रामचंद्र खटीक SDO भीण्डर, उदयपुर SDO चित्तौड़गढ़
अनूप सिंह SDO सिमलवाड़ा, डूंगरपुर SDO, धौलपुर
प्रभजोत सिंह गिल SDO चिकली, डूंगरपुर SDO, पोकरण, जैसलमेर
राजकेश मीना SDO ओसियां, जोधपुर SDO सपोटरा, करौली
मोनिका झाखर SDO बड़गांव, उदयपुर SDO भीण्डर, उदयपुर
मोहर सिंह मीणा SDO लालसोट, दौसा SDO रामगढ़ पचवारा, दौसा
विकास मोहन भाटी SDO गुलाबपुरा, भीलवाड़ा SDO सिमलवाड़ा, डूंगरपुर
चंद्रप्रकाश वर्मा SDO देवगढ़, राजसमंद SDO आसींद, भीलवाड़ा
डॉ. नरेश सोनी SDO, आसपुर, डूंगरपुर SDO शिवगंज, सिरोही
जगदीश सिंह आशिया SDO बायतू, बाड़मेर SDO जैसलमेर
श्रवण सिंह राठौड़ SDO वल्लभनगर, उदयपुर SDO ऋषभदेव, उदयपुर
रमेशचंद्र बहड़िया SDO सिरोही SDO बड़गांव,उदयपुर
सीमा खेतान APO SDO सिरोही
मनसुख राम दामोर SDO निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ SDO आसपुर, डूंगरपुर
राजेश कुमार मीणा-3 APO SDO लक्ष्मणगढ़, सीकर
ओमप्रकाश वर्मा SDO घड़साना, श्रीगंगानगर SDO जायल, नागौर
सुनिता यादव-3 SDO पहाड़ी, भरतपुर SDO छबड़ा, बारां
पंकज कुमार SDO देसूरी, पाली SDO सांचोर, जालोर
मोहकम सिंह सिनसिनवार SDO गढ़ी, बांसवाड़ा SDO बिछीवाड़ा, डूंगरपुर

 

टोंक ADM रामनिवास मीणा दौसा जिला परिषद के नए CEO
दौसा के ही लालसोट SDO मोहर सिंह मीणा का तबादला रामगढ़ पचवारा SDM पद पर किया गया है। झालावाड़ के गंगधार में लगे SDO बृजेंद्र मीणा को लालसोट का SDO लगाया गया है। टोंक के ADM रामनिवास मीणा को दौसा जिला परिषद का CEO बनाया है। APO चल रहे अरविंद कुमार सेंगवा को दौसा में ADM पोस्ट पर लगाया गया है। मंडावर से SDO संतोष मीणा को हटाकर मनोहरथाना ,झालावाड़ भेजा गया है। चर्चा है कि दौसा जिले में तमाम तबादले मंत्री परसादीलाल मीणा के कहने पर हुए हैं।

तबादला सूची

शांति-अहिंसा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर हाकम अली खां को DIG रजिस्ट्रेशन एंड स्टैम्प्स का एडिशनल चार्ज

शांति व अहिंसा विभाग जयपुर में डिप्टी डायरेक्टर हाकम अली खां को DIG रजिस्ट्रेशन एंड स्टैम्प्स डिपार्टमेंट जयपुर-1 का एडिशनल चार्ज सौंपा गया है। धौलपुर SDO गिरधर सिंह को APO किया गया है। 5 अक्टूबर 2022 को जेडीए,जयपुर के उपायुक्त सुरेंद्र सिंह यादव का तबादला ADM भीलवाड़ा के पद पर किया गया था। इसे कैंसिल कर दिया गया है। रचना भाटिया का तबादला माध्यमिक शिक्षा बीकानेर की अतिरिक्त निदेशक पद से बीकानेर टेक्निकल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार पद पर किया गया था। उसे भी निरस्त कर दिया गया है। सभी अफसरों को साफ निर्देश दिए हैं कि बिना छुट्टी लिए चार्ज लेकर रिपोर्ट करें।

जयपुर में इन अधिकारियों को पोस्टिंग

  • अपर्णा शर्मा- सहायक सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग,जयपुर।
  • सुरेश यादव- उपसचिव, राज्यपाल।
  • विकास राजपुरोहित- उपायुक्त एसएमएसए एंड राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर।
  • प्रवीण अग्रवाल- उपनिदेशक, डीएलबी, जयपुर।
  • राकेश गुप्ता, अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक, एसएमएसए एंड राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद।
  • कुलराज मीणा- एमडी, जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ।
  • रजनी मीणा- सहायक भू-प्रबंध अधिकारी,जयपुर।
  • श्यामा राठौड़- सहायक कलेक्टर, आमेर,जयपुर-2।
  • नीलम मीणा- उपनिदेशक, महिला अधिकारिता विभाग, जयपुर।
RAS अफसरों की तबादला सूची।
RAS अफसरों की तबादला सूची।
Web sitesi için Hava Tahmini widget