सीकर : राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) से जुड़े तीन हजार शिक्षकाें ने डेढ़ कराेड़ रुपए एकत्रित करके नवलगढ़ राेड स्थित चरणसिंह नगर में शिक्षक भवन बनाया है। इसे बनाने का मकसद प्रदेशभर के शिक्षकाें काे शिक्षा के नवाचार, ताजा तकनीक व वैज्ञानिक साेच के आधार पर शिक्षा का प्रशिक्षण देना है।
संघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुलतानसिंह ओला की स्मृति में सीकर जिले के शिक्षकों ने 600 वर्गगज के भूखंड में 12,000 वर्ग फीट में तीन मंजिला भवन बनाया है। इसमें शिक्षकाें ने अपने वेतन से पैसा दिया है। यह शिक्षक भवन तीन मंजिला है।
इसमें सेमीनार हाॅल, लाइब्रेरी, 12 ब्लाॅक के ऑफिस और जिला कार्यालय के लिए अलग-अलग कक्ष हैं। इस तीन मंजिला भवन में सैकंड फ्लाेर पर 3 हजार स्क्वायर फीट का मीटिंग हाॅल भी बनाया गया है। इस भवन में एक साथ 900 लाेगाें की मीटिंग का इंतजाम है ताे 150 से ज्यादा व्यक्ति एक साथ ठहर सकते हैं। हाॅल में साउंड, मंच आदि बनाया है।
दूसरे जिलों से आने वाले शिक्षक भी यहां रुक सकेंगे
संघ के पदाधिकारियाें ने बताया कि प्रगतिशील सोच के किसी भी संगठन और संस्था को इस भवन में कोई सेमीनार या प्रशिक्षण करने इजाजत होगी। प्रदेशभर से आने वाले संगठन से जुड़े शिक्षकाें के ठहरने की व्यवस्था भी की जाएगी। जिले के दूर दराज क्षेत्राें से जिला मुख्यालय पर सेमिनार, कार्यक्रम व अन्य कार्य के लिए आने पर भी ठहरने की सुविधा दी जाएगी। भवन में संगठन के समस्त 12 ब्लाॅकों के कार्यालय तैयार किए हैं। ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग है।
जल्द पूरा होगा लाइब्रेरी का काम
शिक्षक संघ शेखावत के प्रदेशाध्यक्ष सुल्तानसिंह ओला के सीकर जिलाध्यक्ष के कार्यकाल के दाैरान शिक्षकाें ने सामूहिक प्रयास से पैसा एकत्रित कर यह जमीन खरीदी थी। 2019 में इसके विस्तृत भवन का प्रारूप तैयार कर करीब तीन हजार शिक्षकाें के आर्थिक सहयाेग से यह भवन तैयार किया गया। भवन में एक लाइब्रेरी भी तैयार की जा रही है। जिसमें अच्छे थिंकर्स का साहित्य उपलब्ध करवाई जा रही है।