नीमकाथाना : नीमकाथाना के निकटवर्ती गांव चीपलाटा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के स्टाफ द्वारा गांव की असहाय व गरीब बेटी के हाथ पीले करने के लिए 26100 रुपए की आर्थिक मदद कर आशीर्वाद दिया। यह बालिका पूर्व में इसी विद्यालय में अध्यनरत थी। बालिका के सिर से माँ का भी साया उठ चुका है व पिता बीमार रहते हैं। एक भाई मानसिक रूप से बीमार चल रहा है। स्वयं बालिका मजदूरी कर जैसे तैसे परिवार का गुजारा करती है।
प्राचार्य मनोज मीणा ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण पिता बेटी की शादी नही कर पा रहा था। यह बात जब विद्यालय की व्याख्याता सीमा मीणा के द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार मीना को पता चली तो उन्होंने विद्यालय परिवार के सहयोग से शादी में आर्थिक सहयोग देने का फैसला किया।
इन्होंने दिया सहयोग
प्रधानाचार्य मनोज कुमार मीना शिक्षक साथी प्रकाश चंद बलाई, सीमा मीणा ,कुंभाराम समोता, दिनेश मीणा, मुरलीधर जाट, रमेश कोयल, रामकुमार यादव, मुकेश मीणा, ग्यारसी लाल कुड़ी, अशोक सुरेला ने बेटी को आर्थिक संबल प्रदान कर आशीर्वाद दिया।