झुंझुनूं (पचेरी कलां ) : पचेरी कलां पुलिस ने युवक को होटल पर बुलाकर उस पर जानलेवा हमला करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश भी दी जा रही है। थानाधिकारी बनवारी लाल यादव ने बताया कि गुरुवार शाम को सूचना मिली की खांदवा निवासी ऋतुराज पुत्र सुरेंद्र यादव गंभीर हालत में बुहाना सीएचसी में लाया गया है। इसकी सूचना पर मय पुलिस जाप्ते मौके पर पहुंचकर पूछताछ की तो सामने आया कि वह खांदवा का रहने वाला है तथा ड्राइवरी का काम करता है।
उसको गांव के ही मनजीत कुमार ने फोन कर सांतौर होटल पर होटल वाले का खाने का हिसाब करने के लिए बुलाया था और कहा कि उसके पास पैसे नहीं है। जब वह होटल पर पहुंचा तो वहां पर मौजूद बंटी पुत्र राधेश्याम, मनजीत पुत्र वीरेंद्र यादव, कर्मपाल पुत्र धर्मवीर आदि मिले, जिन्होंने शराब पी रखी थी। इसके बाद जब वह होटल संचालक के पास गया तो उसे खाने के 12 हजार पांच सौ रुपए का हिसाब किया गया। रुपए देने के बाद तीनों युवकों ने शराब के नशे में उस पर जानलेवा हमला कर दिया और बीयर की बोतल से सिर में मार कर उसे घायल कर दिया।
पुलिस द्वारा शुरुआती जांच में सामने आया कि उक्त आरोपी शराब के नशे में थे तथा जान से मारने की नियत से हमला किया गया था। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी को लेकर एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी कि इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि जानलेवा हमले का आरोपी मनजीत पुत्र वीरेंद्र यादव गांव के पास ही आया हुआ है। जिस पर पुलिस टीम ने दबिश देकर शुक्रवार देर शाम को उसे गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी बनवारी लाल यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से फरार दो अन्य आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस दौरान टीम में थानाधिकारी बनवारी लाल यादव, कांस्टेबल राजेंद्र, सुभाष, अमित आदि शामिल थे।