नवलगढ़ : 20 दिन पुराना शव मिलने से फैली सनसनी:वार्ड 38 में खेलते समय बच्चों को दिखाई दिया

नवलगढ़ : नवलगढ़ के वार्ड 38 में स्थित धर्माणी ढाणी में सोमवार दोपहर को एक अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

जानकारी के अनुसार धर्माणी ढाणी में झाबरमल सैनी के प्लाट के पास बच्चे खेल रहे थे, इसी दौरान बच्चों को एक लाश दिखाई दी, जिसकी सूचना बच्चों ने स्थानीय लोगों को दी। इसके बाद लोग वहां पर काफी संख्या में एकत्रित हो गए।

सूचना पर पुलिस उपअधीक्षक सतपालसिंह व सीआई सुनील शर्मा मौके पर पहुंचे और जांच- पड़ताल शुरू की। कुछ देर बाद एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार यह शव करीब 20 दिन पुराना बताया जा रहा है। शव पुराना होने के कारण शव की पहचान नहीं हो पाई। बच्चों ने तीन रोज पहले यह लाश देख ली थी, लेकिन किसी बच्चे ने यह जानकारी अपने परिजनों को नहीं दी। पुलिस ने बताया कि कुछ दिनों से गुम हुए व्यक्तियों की जानकारी जुटाई जा रही है। अधेड़ व्यक्ति की लाश के पास सफेद कुर्ता मिला, जिसमें तंबाकू, बीड़ी मिली है।

20°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark