अजमेर : राजस्थान के तीर्थ राज पुष्कर में शराब बैन होने के बाद भी जमकर शराब पार्टियां की जा रही है। विदेशी टूरिस्ट की डिमांड पर यहां के रिसोर्ट में अवैध रूप से इस तरह की पार्टियों का आयोजन भी किया जा रहा है। ऐसी ही पार्टी पर पुष्कर पुलिस ने रेड डाली। इस पार्टी में महिलाएं बिकनी और पुरुष शॉट्र्स पहने अश्लील डांस भी कर रहे थे। मामला पुष्कर के गनाहेड़ा पंचायत के एक रिसोर्ट का शनिवार देर रात का है।
मामले में पुलिस ने पार्टी ऑर्गेनाइज करने वाले एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। विदेशी टूरिस्ट की पार्टी में जमकर शराब छलकाई जा रही थी। इतना ही नहीं कई महिलाएं बिकनी और पुरुष शॉट्र्स में डांस कर रहे थे। जैसे ही पुलिस रिसोर्ट पहुंची तो पार्टी करने वाले टूरिस्ट तालियां बजाने लगे और कपड़े पहनने लगे। पुलिस ने पार्टी आयोजक पीसांगन थाने के पीचोलिया गांव निवासी 38 वर्षीय तेजपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नशे में झूम रहे थे टूरिस्ट
रिसोर्ट में डीजे पर तेज आवाज में बज रहे ट्रांस म्यूजिक पर करीब पचास विदेशी पर्यटक नशे में झूम रहे थे। सूचना मिलते ही पुष्कर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही विदेशी पर्यटक इधर-उधर होने लगे। पार्टी आयोजक पीचोलिया गांव निवासी तेजपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि पुष्कर में पहले भी ऐसी पार्टियों पर पुलिस कार्रवाई कर चुकी है। रिसोर्ट में पार्टी करने वाले अधिकांश टूरिस्ट इजराइल के थे।
समेटने लगे वस्त्र
दीपावली की पूर्व संध्या पर इजरायली पर्यटकों के लिए शराब पार्टी का आयोजन किया गया था। पुलिस को देखते ही अर्द्धनग्न अवस्था में झूम रहे विदेशी अपने वस्त्र समेटने के लिए दौड़ पड़े। पुलिस ने तुरंत डीजे संगीत बंद करा दिया तथा पर्यटक वहां से चले गए।
पुलिस जांच में जुटी
पुष्कर थाना प्रभारी डॉ. रविश सामरिया ने बताया कि आयोजक के खिलाफ आबकारी अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जब टीम पहुंची तो कई लोगों ने कपड़े भी पूरे नहीं पहने थे। टीम को देखकर कपड़े बदले। सभी को पाबंद किया गया है।
पुष्कर में पहले भी हो चुकी इंजीनियर्स की अश्लील पार्टी
डिस्कॉम के सीनियर इंजीनियर (विजिलेंस शाखा) बी एस शेखावत 30 जून को रिटायर हुए थे। उन्होंने रिटायरमेंट से पहले जूनियर और सीनियर इंजीनियर्स के लिए पुष्कर के एक होटल में इस पार्टी का आयोजन किया था। यह पार्टी 18 जून को हुई, जिसका वीडियो बाद में सामने आया था।
इसमें 11 जिलों अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़, नागौर, उदयपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, झुंझुनूं से आए इंजीनियर एवं कर्मचारी शामिल हुए थे। डांस और शराब पार्टी में शामिल कुछ इंजीनियरों ने बताया कि पार्टी में वीडियो बनाए जाने पर रोक थी, मगर शराब के नशे में कुछ लोगों ने वीडियो बना लिए थे। इंजीनियरों-कर्मचारियों के आपसी विवाद के चलते वीडियो वायरल किए गए। सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया था। एक अफसर बी.एस. सोनी को सस्पेंड किया गया था। इसके बाद जांच कमेटी में चीफ अकाउंट ऑफिसर बी.एल.शर्मा, एक्सईएन मुकुल कुलश्रेष्ठ एवं जयपुर डिस्कॉम के जेडीपी एचबी भाटिया को शामिल किया था। अब तक इस जांच में क्या हुआ, इसको लेकर निगम प्रबन्धन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
इनका कहना है…
पुष्कर के समीप कहारों के चौराहे पर लॉस कबानास रिसोर्ट से विदेशी पर्यटक के लिए पार्टी की जा रही थी। दबिश देकर आयोजक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पार्टी में काम में ली 60 बोतल बीयर एवं डीजे जब्त किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले जनमानस शेखवाटी पर फॉलो करें जनमानस शेखवाटी को और डाउनलोड करे–जनमानस शेखवाटी की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें जनमानस शेखवाटी को फेसबुक, यूट्यूब, टिवीटर वेब न्यूज़.