झुंझुनूं (सिंघाना) :  तेज स्पीड ट्रक की टक्कर से शराब ठेकेदार की मौत:रात को बाइक पर सवार होकर दुकान से घर जाते समय हुआ हादसा

झुंझुनूं (सिंघाना) : सिंघाना थाना क्षेत्र के हरनाथवाला कुआं के पास सोमवार रात को सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में थली से घर लौट रहे शराब ठेकेदार की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाने में खड़ा करवा दिया है । जानकारी के अनुसार देवता निवासी हरिसिंह गुर्जर (28)पुत्र लहरसिंह व परिवार में भाई सचिन उर्फ पोलार्ड थली शराब की दुकान का संचालन करते है। रात को वह दोनों अलग-अलग बाइकों पर अपने दुकान से अपने घर जा रहे थे।

इसी दौरान बुहाना मोड़ के नजदीक हरनाथवाला कुआं के पास पहुंचे तो सिंघाना की ओर से आ रहे ट्रक ने सामने से आ रही हरिसिंह की बाइक को टक्कर मार दी। दूसरी बाइक पर आ रहा सचिन हादसे से बाल बाल बचा। इसी दौरान वहां से गुजर रहे गौरक्षक रणजीत ने निजी वाहन से घायल हरिसिंह को सिंघाना के सामुदायिक अस्पताल में पहुंचाया। अस्पताल में डॉ. विपिन कसाना ने जांच के बाद हरिसिंह को मृत घोषित कर दिया। सचिन उर्फ पोलार्ड ने बताया कि हरिसिंह गुर्जर की थली गांव में शराब की दुकान है। दोनों शाम को अलग अलग बाइक पर घर आ रहे थे कि सामने से आ रहे ट्रक चालक ने तेजगति व लापरवाही से हरिसिंह की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई तथा वह हादसे मे बाल बाल बच गया।

हरिसिंह शादी शुदा था, जिसके एक लड़की है। घटना की सूचना पर सिंघाना थाने के एएसआई सूबेसिंह यादव मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। इस दौरान पुलिस ने मृतक हरि सिंह के शव को खेतड़ीनगर के केसीसी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस ने घटना के बाद ट्रक को जब्त कर थाने में खड़ा करवा दिया है। इसके अलावा भैसावता के पास दो बाइकों की आपस में भिड़ंत होने से दो युवक घायल हो गए। जिनमें सिंघाना निवासी मनोज पुत्र सुरेंद्र की हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर कर दिया, जबकि दूसरे घायल का सिंघाना के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget