नोएडा : एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले बदमाश मुठभेड़ में हुए गिरफ्तार

नोएडा थाना फेस-2 पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले दो बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। दरअसल, पुलिस सेक्टर-82 कट भंगेल पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बिना नंबर प्लेट लगी मोटरसाइकिल पर सवार 02 व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया गया तो वह नहीं रुके और मोटरसाइकिल को तेजी से चलाते हुए भागने का प्रयास करने लगे।

 

जिसके कुछ ही देर बाद अपने आप को घिरता देख मोटरसाइकिल को वही गिराकर दोनों बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुए जवाबी कार्यवाही की तो दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी जो घायल होकर गिर पड़े। घायल बदमाशों की पहचान हनीफ पुत्र खुर्शीद और शकील पुत्र अफसर निवासी जिला पलवल, हरियाणा के रूप में हुई।

 

 

पुलिस के अनुसार, बदमाशों के कब्जे से 02 अवैध देशी तमंचे .315 बोर , 02 खोखा कारतूस .315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 01 मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट व 26 एटीएम कार्ड अलग-अलग बैंको के बरामद किए गए। घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget