नवलगढ : 50 लाख की लागत से बनेंगे 4 क्लास रूम:विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने किया शिलान्यास, कहा-चिकित्सा और शिक्षा में नहीं होगी कमी

नवलगढ़ के परसरामपुरा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को कक्षा कक्षों का शिलान्यास समारोह हुआ। विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने किया चार कक्षा कक्षों का शिलान्यास किया। करीब 50 लाख रुपए की लागत से यह कक्षा कक्ष बनेंगे। विधायक डॉ. शर्मा बोले विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सभी संसाधन उपलब्ध होंगे। समाज की उन्नति के लिए विद्यार्थियों का उत्थान जरुरी है। चिकित्सा-शिक्षा में कोई अभाव नहीं आने दिया जएगा। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के प्रति हम सबका सकारात्मक होना जरुरी है।

विधायक ने की पूजा अर्चना
शिलान्यास से पहले विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने पूजा-अर्चना की। प्रधानाचार्य रमेश रोलन ने स्वागत किया। इस मौके पर सरपंच करणीराम, एसीबीईओ महेंद्र सैनी, चिराना सरपंच राजेंद्र सिंह शेखावत, कारी सरपंच सुमेर सिंह, उपसरपंच महावीर सैन, पंसस रिंकू पूनियां, पूर्व सरपंच बनवारीलाल कुमावत, मीना स्वामी, शिक्षाविद् डॉ. नरेश बूरी, फतेह मोहम्मद, प्रिंसिपल महेश कपूरिया, प्रमोद सोनी, जेईएन रूप सिंह, सुरेश गुर्जर, चिराना उपसरपंच मो. इकबाल, द्वारका प्रसाद, चौथमल वर्मा, दिनेश शर्मा, विद्याधर कुमावत, बिड़दी सिंह, भागमल सैनी, मो. हमीद, चंद्रप्रकाश शर्मा, सत्यप्रकाश टेलर आदि मौजूद थे। शिवप्रसाद वर्मा ने संचालन किया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget