झुंझुनूं : लंपी को लेकर डीवाईएफआई का कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन:रैली निकाली, महामारी घोषित करने की मांग

झुंझुनूं : लंपी वायरस को लेकर डीवाईएफआई की ओर से प्रदर्शन किया गया। शहीद स्मारक से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली। इसके बाद कार्यकर्ताओं की ओर से कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दोनों ही सरकार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।

डीवाईएफआई के नेता बिलाल कुरैशी ने बताया की लंपी बीमारी को लेकर दोनों सरकार लापरवाह नजर आ रही है। इनकी लापरवाही के कारण गायें काल की मौत मर रही है। लंपी से अब तक हजारों गायों की मौत हो चुकी है। इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित राजस्थान हुआ है। उसके बाद भी सरकार की ओर से ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे है।

केन्द्र के मुखिया विदेश से चीता लाने में व्यस्त है। इधर राज्य सरकार के पास पर्याप्त साधन नहीं है, इलाज के अभाव में पशु दम तोड़ रहे हैं। सरकार के पास पर्याप्त दवाइयां भी नहीं है,ना ही अस्पतालों में चिकित्सक है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार इस बीमारी को महामारी घोषित कर तुरंत प्रभाव से टीकाकरण शुरू करे।

इस दौरान बड़ी संख्या में डीवाईएफआई के कार्यकर्ता मौजूद रहे। विरोध प्रदर्शन के बाद विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन भी दिया गया। मांगे नहीं मानने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई।

ये रही मांगे

लंपी को महामारी घोषित करने, लंपी से रोग ग्रस्त गायों का उपचार एलोपैथी एवं आयुर्वेदिक पद्धति से प्रशिक्षित डॉक्टर एवं सहायक डॉक्टर से करवाने, लंपी से मरने वाली गायों का गांव स्तर पर सर्वे करवाने, लंपी से मरने वाली गायों की अंतिम संस्कार की गांव स्तर पर समुचित व्यवस्था करने, लंपी से मरने वाली गायों का उनके पालकों को प्रति गाय एक लाख रुपए के हिसाब से मुआवजा देने,राजस्थान में पंजीकृत सभी गौशालाओं में एक सरकारी व सहायक डॉक्टर लगाने व नि:शुल्क दवाइयों की व्यवस्था करने, गौरक्षा के नाम पर लूट मचाने वाले तथाकथित गौरक्षकों की जांच करवाकर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।

Web sitesi için Hava Tahmini widget