बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान मौजूदा समय में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर बने हुए है। ये सिलसिला तब शुरू हुआ जब साल 2024 ईद के बाद सलमान खान के घर के बाहर कुछ अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी। लेकिन बाद में लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई ने मामले की जिम्मेदारी ली। वहीं अब हाल ही में सलमान के खास दोस्त बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद से ये मामला और भी संगीन हो गया है। मौजूदा हालात को देखते हुए सलमान खान अपनी सिक्योरिटी को निजी तौर पर और पुख्ता करने की कोशिश में हैं और वे इसके लिए नए इंतजाम भी कर रहे हैं।
जब सलमान खान और फैमिली को पहली बार धमकी मिली थी उस दौरान भी उन्होंने सिक्योरिटी के लिहाज से खुद को अपग्रेड किया था. अब जब ये मामला फिर से लाइमलाइट में आया है तो रिपोर्ट्स की मानें तो सुपरस्टार सलमान खान फिर से काफी चौकन्ना हैं और किसी भी तरह की कोई कमी अपनी सुरक्षा में छोड़ना नहीं चाहते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान ने मौजूदा परिस्तिथियों को देखते हुए निसान पैट्रोल SUV खरीदने का फैसला लिया है। इस कार की कीमत 2 करोड़ रुपये के आस-पास बताई जा रही है। भारत में ये कार मौजूद नहीं है इसलिए इसे दुबई से मंगाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि इसे जल्द ही दुबई से मंगाया जा सकता है।
गौरतलब है कि सलमान खान को लगातार लॉरेंस बिश्नोई और गैंग से धमकियां मिल रही हैं। इसकी वजह से पिछले कुछ समय से सलमान की फैमिली परेशान भी है। इसको लेकर सलमान के पिता सलीम खान ने बताया कि उन्हें सुरक्षा कारणों से काफी पाबंदियों से होकर गुजरना पड़ रहा है। घर पर पुलिस तैनात रहती है और 24 घंटे निगरानी रखी जाती है। इसके अलावा कुछ मौकों पर सलमान खान भी गैंगस्टर्स से मिल रही धमकियों के बारे में रिएक्ट कर चुके हैं। अब एक्टर अपने दोस्त बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद इस मामले को लेकर और भी सतर्क हैं और अपनी सुरक्षा को लेकर कोई भी समझौता नहीं करना चाहते हैं।