हमीरपुर : जिलाधिकारी घनश्याम मीणा ने शिकायतकर्ताओं के पास जाकर शिकायत निस्तारण के बारे में लिया फीडबैक

हमीरपुर जिले में आज जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने जनपद में जनसमस्याओं/शिकायतों के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के उद्देश्य से शिकायतकर्ताओ के पास स्वयं जाकर शिकायत निस्तारण के संबंध में फीडबैक लिया।

 

 

इस दौरान पहला प्रकरण कुंडौरा के बालाजी आश्रम के महंत धीरू का है जिसमें बालाजी आश्रम की चकरोड को कब्जा मुक्त करने संबंधी प्रार्थना पत्र दिया गया था। प्रार्थना पत्र का निस्तारण कर चकरोड को कब्जा मुक्त कर दिया गया।प्रकरण में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ता के गांव स्वयं जाकर शिकायत कर्ता से फीडबैक लिया। अतः शिकायत निस्तारण आख्या सही पायी गयी।

 

 

 

दूसरा प्रकरण टिकरौली निवासी रामकृपाल साहू पुत्र महावीर साहू का था जिसमें निजी विद्युत नलकूप की क्षतिग्रस्त विद्युत लाइन को दुरुस्त न करने की शिकायत की गई थी ।जिसके क्रम में विद्युत लाइन को दुरुस्त कर शिकायत का निस्तारण कर दिया गया। जिलाधिकारी ने आज स्वयं शिकायतकर्ता से मिलकर शिकायत निस्तारण के संबंध में लगाई गई आख्या के संबंध में पूछताछ की, जिसमें शिकायत निस्तारण सही पाया गया ।शिकायतकर्ता द्वारा अन्य कोई समस्या न होने की बात बताई गई।

 

 

 

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव ,तहसीलदार सदर तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget