उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पोर्टल के अनुसार प्राप्त ग्रेडिंग के संबंध में आवश्यक बैठक जिलाधिकारी घनश्याम मीना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डा. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से प्राप्त विभिन्न विकास कार्यो/ योजनाओं की प्रगति की रैकिंग व ग्रेडिंग के अनुसार विभागवार समीक्षा की तथा संबंधित को जरूरी निर्देश देते हुए कहा कि जिन विभागों की रैंकिंग खराब है उनके द्वारा विभागीय कार्यों की प्रगति में तेजी लाकर रैंकिंग में सुधार किया जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा स्कूलों में कैंप लगाकर 10 दिन के अंदर प्लान बनाकर अवशेष बचे टैबलेट को संबंधित छात्रों में बटवाया जाए।
DM ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक पात्र जोड़ों का पंजीयन कराकर उसका सत्यापन कर लिया जाए ताकि नवंबर में बड़ा सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जा सके। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड कार्यक्रम में सभी सम्बन्धित विभागो की मासिक रैकिंग और ग्रेडिंग से प्रदर्शन का मूल्यांकन किया जाता हैं। सभी विभाग प्रत्येक दशा में अपने द्वारा किये गये कार्यो एवं प्राप्त शिकायतों का निस्तारण पोर्टल पर समय से अवश्य फीड कर दें । जनपद की किसी भी पैरामीटर में रैंक प्रभावित न होने पाए इसके लिए सभी संबंधित विभागों द्वारा विभिन्न योजनाओं ,कार्यक्रमों का अच्छे ढंग से क्रियान्वयन किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड कार्यक्रम में डाटा फीडिंग का कार्य सबसे महत्वपूर्ण है अतः डाटा फीडिंग के कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। सभी विभागों के संबंधित अधिकारियों द्वारा डाटा फीडिंग का कार्य स्वयं भी देखा जाय,केवल ऑपरेटर पर निर्भर ना रहे। उन्होंने खराब रैंकिंग वाले संबंधित विभागों के अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए रैंक में सुधार करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने सभी विभागों की योजनाओं एवं उनकी प्रगति के बारे में जानकारी ली तथा जरूरी दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कहीं भी अन्ना पशु सड़कों पर नहीं घूमने चाहिए, अन्ना पशुओं को प्रत्येक दशा में पकड़ कर संरक्षित किया जाए। आइजीआरएस /जन शिकायतों को सभी संबंधित विभागों द्वारा गंभीरता से लिया जाए तथा इनका निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए।
50 लाख से अधिक के निर्माण कार्यों की समीक्षा में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रकार के निर्माण कार्यों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाए । इसमें किसी भी तरह की विलंब अथवा समझौता न किया जाए। उन्होंने कहा कि पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यों को संबंधित संस्था को हैंडओवर किया जाए। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराए जाने हेतु थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन कराया जाए।
इस दौरान सीडीओ चन्द्र शेखर शुक्ला, प्रभागीय वनाधिकारी, सीएमओ डॉ गीतम सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व,एडीएम नमामि गंगे, परियोजना निदेशक साधना दीक्षित, समस्त एसडीएम व खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।