उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्मित पट्योरा डांडा ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना का औचक रूप से स्थलीय निरीक्षण किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम यमुना नदी पर बने इंटेक पंप हाउस का निरीक्षण किया तथा कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत बातचीत की तथा संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। तत्पश्चात उन्होंने प्रोजेक्ट के अंतर्गत निर्मित अन्य इकाइयों का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत निर्मित इस पाइप पेयजल योजना के अंतर्गत सप्लाई होने वाले पेयजल में किसी भी दशा में हैवी मेटल, आर्सेनिक अथवा अन्य अशुद्धियां नहीं होनी चाहिए इसके लिए नियमित रूप से पेयजल का लैब टेस्ट कराया जाए। परियोजना के अंतर्गत कवर किए जाने वाले सभी ग्रामों में टेल तक पानी पहुंचाया जाए।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने प्रोजेक्ट के लैब में जाकर अपने सामने पानी की गुणवत्ता का लैब टेस्ट कराया जोकि सही पाया गया। ज्ञात हो कि इस परियोजना के अंतर्गत कुल 131 गांव कवर किए जाने हैं।वर्तमान में लगभग 112 गांव में पेयजल सप्लाई की जा रही है।जिलाधिकारी ने अवशेष गाँवो में भी शीघ्रता से पेयजल आपूर्ति चालू करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रोजेक्ट के बारे में यथा पाइप लाइन, गृह जल संयोजन, ट्यूबेल की स्थापना एवं ओवरहेड टैंक निर्माण आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने गृह जल संयोजन के तहत किये गये शत प्रतिशत कनेक्शन एवं पानी के प्रेसर को मेनटेन रखने सहित अन्य निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सुरेश कुमार, कार्यदायी संस्था प्रभारी/ अभियंता तथा अन्य संबंधित उपस्थित रहे।