उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने जनपद में चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों / कार्यों का मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया तथा संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। इस क्रम में जिलाधिकारी ने मध्याह्न में सर्वप्रथम आंगनबाड़ी केंद्र पौथिया का निरीक्षण किया। आंगनबाड़ी केंद्र में एएनएम द्वारा बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जा रहा था।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओं से नियमित रूप से जांच होने,जरूरी दवाई मिलने तथा अन्य स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया तथा जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से छूटने न पाए। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने गांव में भ्रमण कर संक्रामक रोगों से बचाव हेतु गांव में किए जा रहे कार्यों यथा एंटी लारवा छिड़काव, फागिंग आदि के संबंध में ग्रामीणों से फीडबैक लिया तथा लोगों को संक्रामक रोगों से बचाव हेतु जागरूक भी किया।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने पंचायत भवन पौथिया का निरीक्षण किया जहां पर पंचायत सहायक के द्वारा विभागीय कार्यों के बारे में जानकारी न दे पाने पर जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए निर्देश दिए कि कार्यप्रणाली में सुधार किया जाए। उन्होंने पंचायत भवन की साफ सफाई व रंगाई पुताई कराने के भी निर्देश दिए। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने पौथिया स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि गौशाला में चारा पानी भूसा के पर्याप्त प्रबंध रखे जाएं तथा हरा चारा की व्यवस्था भी की जाए। उन्होंने कहा कि बीमार पशुओं की नियमित रूप से जांच कर उनको स्वास्थ्य लाभ दिया जाए तथा गौशालाओं में टीनशेड / छाया आदि का प्रबंध किया जाए। उन्होंने कहा कि पशु चिकित्साधिकारी व खंड विकास अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से गौशालाओं का निरीक्षण कर वहां पर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं यथा चारा, पानी,भूसा ,टीनशेड आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। कहा कि गौशाला में पशुओं के अपशिष्ट /गोबर आदि से वर्मी कंपोस्ट तैयार कर आय सृजन किया जाए।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने पौथिया स्थित आरआरसी सेंटर/ कूड़ा निस्तारण केंद्र का निरीक्षण किया जहां पर विद्युत कनेक्शन न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कूड़ा निस्तारण केंद्र में विद्युत कनेक्शन कराकर तथा कर्मचारियों को प्रशिक्षण आदि दिलाकर एक माह के अंदर कूड़ा निस्तारण केंद्र को क्रियाशील करने के निर्देश दिए।
तदोपरांत जिलाधिकारी ने बैठकाधाम स्थित अमृत सरोवर का निरीक्षण किया तथा निर्देश दिए कि अमृत सरोवर में साफ सफाई एवं झाड़ियो की कटाई कर अमृत सरोवर का सुंदरीकरण किया जाय तथा उसमें पानी भरवाया जाए। इस मौके पर परियोजना निदेशक डीआरडीए साधना दीक्षित ,खंड विकास अधिकारी सुमेरपुर, डीपीआरओ जितेंद्र मिश्रा, ग्राम प्रधान तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।