कानपुर टेस्ट के चौथे दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले सेशन में जो लगभग 8 फीट की छलांग लगाकर एक हाथ से जो कैच लपका उसे हैरतअंगेज कहना गलत नहीं होगा। रोहित शर्मा का हवा में लहराते हुए लिया गया ये कैच उस बात का तो सटीक उदाहरण है ही लेकिन उसके अलावा रोहित के पकड़े इस कैच ने मोहम्मद सिराज के रिकॉर्ड को भी और बेहतर बनाने का काम किया है। अब आप सोच रहे होंगे कि कैच तो ठीक है लेकिन रोहित के पकड़े कैच से मोहम्मद सिराज का रिकॉर्ड कैसे और सुधर गया? इस सवाल के जवाब पर हम आएं उससे पहले रोहित के लपके कैच पर एक नजर डाल लेते हैं।
रोहित शर्मा ने बांग्लादेशी खिलाड़ी लिट्टन दास का कैच लपका, जिन्होंने मोहम्मद सिराज की गेंद पर शॉट तो अच्छा खेला था। लेकिन उनके बेहतरीन शॉट के बीच में आ गए कप्तान रोहित शर्मा। उन्होंने अपने सिर के ऊपर से जाते उस शॉट को बीच में ही रोककर कैच में बदल दिया। ऐसा करने के लिए रोहित शर्मा को बस अपना दायां हाथ हवा में ले जाकर 7.8 फीट ऊंची छलांग लगानी पड़ी। अब रोहित के इस कैच ने मोहम्मद सिराज का रिकॉर्ड कैसे सुधारा वो भी जान लीजिए।
दरअसल, रोहित ने जिस लिटन दास का कैच पकड़ा उनके खिलाफ सिराज का टेस्ट में रिकॉर्ड थोड़ा और बेहतर हुआ है। लिटन दास और सिराज अब तक 6 पारियों में आमने-सामने हुए हैं, जिसमें ये तीसरी बार रहा जब सिराज ने लिटन का विकेट लिया। इस दौरान लिटन ने सिराज के खिलाफ 12 से भी कम औसत के साथ 35 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा के नक्शेकदम पर चलते हुए एक जबरदस्त कैच सिराज ने भी शाकिब अल हसन का कमाल का पकड़ा। सिराज ने शाकिब का कैच अश्विन की गेंद पर लपका था।