मेरठ : किशोरी के साथ बैड टच का मामला, पुलिस ने नहीं की सुनवाई तो SSP के पास पहुंची पीड़िता

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में किशोरी के साथ बैड टच का मामला सामने आया। जहां टीपीनगर थाना क्षेत्र निवासी किशोरी ने इलाके के युवक पर छेड़छाड़, भद्दे कमेंट और बैड टच का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत SSP से की है। किशोरी की मां ने आरोप लगाते हुए बताया है कि शिकायत लेकर वह थाने गए तो उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। अब मजबूरन उन्हें बड़े अफसर के पास न्याय मांगने आना पड़ा है।

 

किशोरी ने पुलिस को क्या बताया ?

मामले में जानकारी देते हुए किशोरी ने पुलिस को बताया कि इलाके का एक लड़का उस पर गलत नजर रखता है। आते-जाते मिस कमेंट करता है। रेप की धमकी देता है। एक दिन वो अपनी बहन के बच्चों की टीचर के घर जा रही थी। उस वक्त थोड़ा अंधेरा था। अंधेरे में लड़के ने मुझे खींच लिया। वहां प्लाट में उसके साथ एक अन्य आदमी भी था। दोनों ने उसके कुर्ते, सलवार में हाथ डालकर गलत तरीके से छुआ। उसकी गर्दन पर चाकू रखकर उसे बैड टच किया। तभी किशोरी चिल्लाई। आसपास के लोगों ने चीख सुन ली। लोगों के डर से आरोपी उसे छोड़कर भाग गए।

 

उधर, मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि युवती ने एक तहरीर दी है, जिसमें उसने काफी गंभीर आरोप लगाए हैं, आरोपों की जांच की जा रही है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget