ग्रेटर नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां सूरजपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। लेकिन एक बदमाश मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस कांबिंग कर रही है। पुलिस के अनुसार, बदमाश के पास से एक लूटी हुई कैब बरामद की गई है।
चैकिंग के दौरान मुठभेड़
आपको बता दें कि सूरजपुर पुलिस द्वारा जुनपत गोल चक्कर के पास चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान सामने से तेज गति से आती एक सफेद रंग की वैगनार कार जिस पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी को संदिग्ध होने पर चैकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन कार सवार व्यक्तियों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। बदमाश की पहचान गौतम चौहान के रूप में हुई। उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार, इन बदमाशो ने 16 सितम्बर को एक कैब चालक को घायल कर उसकी ऊबर टैक्सी वेगनार कार लूट ली थी। तभी से पुलिस इन बदमाशो की तलाश कर रही थी।
मामले में जानकारी देते हुए सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी ह्रदयेश कठेरिया ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल हुए है। इसका एक साथी फरार हुआ है। एक कैब बरामद की गई है। इसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।