नोएडा : पुलिस हिरासत में बनाई रील, कंटेंट क्रिएटर समेत तीन गिरफ्तार

इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में हिरासत के दौरान वह मेडिकल के लिए जिला अस्पताल में खड़ा है। हाथों में हथकड़ी बंधी है। वहीं पर वीडियो शूट किया गया। वीडियो के बैक ग्राउंड में हरियाणवी गाना बज रहा है। वीडियो वायरल होने पर लोगों ने पुलिस को टैग करके कार्यवाही की मांग की। कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने मामले में आरोपी कंटेंट क्रिएटर बहलोलपुर निवासी पिंटू बैरागी ऊफ चीता उसका साथी शेरपाल बैरागी उर्फ शेर और कृष्णा को गिरफ्तार कर लिया है।

 

डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि 6 सितंबर को वायरल हुए वीडियो में युवक अभ्रद शब्दों का प्रयोग कर रहा था। सेक्टर-63 पुलिस ने पिंटू बैरागी उर्फ चीता और शेरपाल बैरागी उर्फ शेर को गिरफ्तार कर लिया था। दोनों को सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल में मेडिकल के लिए लाया गया। वहीं इसके तीसरे साथी कृष्णा ने कुछ सेकेंड का वीडियो बना लिया। कोर्ट से जमानत मिलने पर तीनों से इंस्टाग्राम पर वीडियो एडिट करके अपलोड कर दिया।लोगों ने फिर से पुलिस को टैग करके कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

 

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है

 

पकड़ा गया शेरपाल ने 2024 में एल्विश यादव की गिरफ्तारी के बाद उसने एक वीडियो बनाया था। 34 सेकेंड के उस वीडियो में भी ये अभ्रद बाते कर रहा था।

Web sitesi için Hava Tahmini widget