उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक दरोगा पर बुजुर्ग महिला के फ्लैट पर कब्जा करने का आरोप लगा है। आरोप है कि मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाने में तैनाती के दौरान महिला का फ्लैट किराए पर लिया था। जिसके बाद उसका अयोध्या तबादला हो गया। लेकिन ट्रांसफर होने के बाद दरोगा ने न तो मकान खाली किया और न ही दस महीने से मकान का किराया दिया। पीड़िता ने इस मामले में आईजीआरएस पर शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता कुसुम शमशेरी चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के प्रबंधक अनंत शमशेरी की पत्नी हैं। जो मुगलपुरा के कानून गोयान मोहल्ले की रहने वाली हैं। कुसुम शमशेरी के बेटे नवनीत ने एक शिकायत आईजीआरएस पर दर्ज कराई है।
शिकायत में बताया गया है कि सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाने में तैनात थे। उस समय उन्होंने उनकी मां का रामगंगा विहार ट्रिपल स्टोरी में स्थित एक फ्लैट किराए पर लिया था। मुरादाबाद के विभिन्न थानों में तैनाती के दौरान एसआई जितेंद्र सिंह परिवार समेत इसी फ्लैट में रहे। जितेंद्र सिंह का ट्रांसफर अयोध्या हो गया। उनकी तैनाती वहां हैदरगंज थाने में हुई। लेकिन दरोगा की फैमिली मुरादाबाद में ही रहती रही। लगभग 10 महीने पहले दरोगा का परिवार भी यहां से अयोध्या शिफ्ट हो गया। इसके बावजूद दरोगा ने फ्लैट वापस नहीं किया।
मामले में सीओ ने जांच की तो पता चला जून माह से दरोगा अयोध्या पुलिस लाइन में गैरहाजिर है। वहीं सीओ ने अपनी आख्या में कहा है कि ये मैटर सिविल प्रकृति का है। पीड़िता चाहे तो मकान खाली कराने के लिए आगे की विधिक कार्यवाही कर सकती है।