उत्तर प्रदेश में 5 सितंबर को हुए एक लाख रुपये के इनामी बदमाश मंगेश यादव के एकाउंटर के बाद तमाम तरह से सवाल उठाए जा रहा है। एक तरफ सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस एनकाउंटर को नकली बताया है तो वहीं दूसरी तरफ इस एनकाउंटर को करनी वाली STF पर सवाल उठाए जा रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर एकाउंटर करने वाली टीम की एक फोटो काफी चर्चा में बनी हुई है। जिसमें STF के डीएसपी डीके शाही चप्पल में खड़े नजर आ रहे हैं। जिसे देख लोग पूछ रहे हैं कि आखिर चप्पल में पीछा कैसे किया गया?
सपा नेता सुनील साजन ने क्या कहा ?
सपा नेता ने कहा कि इसको एनकाउंटर कहना गलत है, यह हत्या की गई है। अगर यह हत्या नहीं है तो फिर पुलिस क्यों उसकी मेडिकल रिपोर्ट बदलवाने की कोशिश में है, जबकि उसकी मां कह रही है कि मंगेश यादव को सोमवार रात ही एसटीएफ ने उठा लिया था। एनकाउंटर करने वाली टीम को लेकर सवाल खड़े करते हुए सपा नेता ने कहा कि यह कैसा एनकाउंटर है, जहां पर एनकाउंटर करने वाली टीम के कई लोग चप्पल में नजर आते हैं। जब असल में एनकाउंटर होता है तो पुलिस मुंह से ठाय ठाय करती है।
डीके शाही का हुए सम्मान
वहीं दूसरी तरफ सुल्तानपुर में अपने सम्मान समारोह के दौरान पुलिस अधिकारी डीके शाही ने दावा करते हुए कहा कि ‘अब यूपी से ऑर्गनाइज्ड क्राइम खत्म हो चुका है। छिटपुट घटनाएं हो रही हैं। जो जेल जाने लायक है, उसे जेल भेजा जा रहा है। जो पुलिस पर गोली चला रहा उसका वैसे जवाब दे दिया जा रहा है। सुल्तानपुर में ज्वेलर्स के यहां 28 अगस्त को डकैती हुई थी। इससे पूरे प्रदेश खासकर सुल्तानपुर में दहशत का माहौल था।