हरियाणा : AAP नेता राजेंद्र पाल कांग्रेस में हुए शामिल, केजरीवाल पर तंज कस, राहुल गांधी की करी तारीफ

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर जहां एक तरफ बीजेपी में टिकट बंटवारे पर घमासान मचा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन इसी बीच आप विधायक और पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कांग्रेस ज्वाइन करके सबको चौंका दिया। राजेंद्र पाल गौतम ने इसी के साथ आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपना इस्तीफा भेज दिया।

 

दिल्ली सरकार में मंत्री है गौतम

राजेंद्र पाल गौतम दिल्ली सरकार में मंत्री रहे हैं। उन्होंने अपने इस्तीफे में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा है कि आप और अरविंद केजरीवाल सामाजिक न्याय की लड़ाई को लेकर गम्भीर नहीं लगते, इसीलिए आज कांग्रेस में शामिल हुआ हूं। सामाजिक न्याय और सभी क्षेत्रों में बहुजन समाज की हिस्सेदारी और भागेदारी के संघर्ष को आगे बढ़ाने के लिए मैं आम आदमी पार्टी के सभी पदों और सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। जय भीम !

 

राहुल गांधी की करी तारीफ

यहीं नहीं कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की तारीफ करते हुए राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि “सामाजिक न्याय, जाति जनगणना और जनसंख्या के मु्द्दे पर राहुल गांधी का रुख सही दिशा में है। राहुल गांधी नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकानें खोलने की बात कर रहे हैं। वह संविधान बचाने और जाति जनगणना की बात कर रहे हैं। इससे ताकत मिलती है। फुले, अंबेडकर, पेरियार और कांशीराम के विचारों की लड़ाई लड़ते हुए मुझे 43 साल हो गए हैं। अगर आम आदमी पार्टी इनके लिए काम करने को तैयार नहीं है और कांग्रेस इसके लिए काम कर रही है, तो मेरी अंतररात्मा ने कहा कि मुझे कांग्रेस के साथ ही जुड़ना चाहिए। और यही मैंने किया।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget