कहते है कि माता-पिता के बाद, टीचर ही हमारे जीवन को एक सही राह देते हैं और बेहद महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाते हैं। वह न केवल हमें शिक्षा देते हैं बल्कि असल जिंदगी में सफल बनने की हिम्मत भी देता हैं। हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस यानी टीचर्स डे मनाया जाता है। इस खास अवसर पर सभी छात्र अपने गुरुजनों को अपनी कामयाबी में उनके साथ के लिए उन्हें दिल से शुक्रिया कहते हैं।
इस खास अवसर पर उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बांसडीह तहसील के एक छोटे से गांव के रहने वाले सैंड आर्टिस्ट रूपेश सिंह ने रेत पर अपनी कलाकारी के माध्यम से देशवासियों को टीचर्स डे की शुभकामनाएं अनोखे अंदाज में दी। भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर आज पूरे भारत मे शिक्षक दिवस मनाया जाता है। जिनकी तस्वीर रूपेश सिंह ने रेत पर उकेर उन्हें याद किया।
रिपोर्ट : सत्येंद्र सिंह