क्रिकेट : 5 साल बाद बाबर आजम को लगा बड़ा झटका, मिली इस गलती की सजा

पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम पिछले कुछ समय से काफी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। क्योंकि ना तो वह बड़ी पारी खेल पा रहे हैं और ना ही मैदान पर ज्यादा समय बिता पा रहे हैं। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी वह पूरी तरह फ्लॉप रहे। बाबर के बल्ले से इस सीरीज में एक भी अर्धशतक देखने को नहीं मिला और वह एक बार 0 पर भी आउट हुए। इस खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें बड़ा झटका लगा है।

 

नई टेस्ट रैंकिंग जारी

दरअसल, आईसीसी की ओर से नई टेस्ट रैंकिंग जारी की गई है। इस रैंकिंग में बाबर को तगड़ा नुकसान हुआ है। वह टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 से बाहर हुए हैं। बाबर आजम अब 712 की रेटिंग के साथ 12वें स्थान पर खिसक गए हैं। उन्हें एक साथ तीन स्थानों का नुकसान उठाना पड़ा है। जबकि, पिछले हफ्ते तक बाबर आजम टेस्ट रैंकिंग में 9वें नंबर पर थे। बाबर आजम के लिए ये साल अभी तक काफी खराब रहा है। इस साल उन्होंने अभी तक 3 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान वह 6 पारियों में 18.83 के खराब औसत से 113 रन ही बना सके हैं। वहीं, उनका सबसे बड़ा स्कोर 31 रन ही है। सिर्फ टेस्ट में ही नहीं टी20 में भी उनका ऐसा ही हाल है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget